संस्कार के पाठशाला से उतीर्ण है कनिष्क कौशल : कृष्ण
कनिष्क कौशल को दी गयी शुभकामना ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में शुक्रवार को राष्ट्रसृजन अभियान के कार्यालय में कनिष्क कौशल को पंचशील के तरफ से सम्मानित किया गया । पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार के पौत्र व
आई ए एस डॉ कौशल किशोर के प्रथम पुत्र कनिष्क कौशल के उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में सम्मानित कर शुभकामना दिया गया ।उन्होंने बताया कि कनिष्क सांस्कारिक बालक है जो अपनी बुद्धि विवेक से सनातन परंपरा को मानते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे है ।
कनिष्क कौशल ने बताया कि अपने पिता व चाचा लोगों के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा में अपनी पूरी ऊर्जा को लगाऊंगा ।उन्होंने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद हमारे आदर्श पुरुष है ।इस मौके पर शिक्षक हरिकांत सिंह,राष्ट्र सृजन अभियान के जिला संयोजक अंकित मिश्र , अनुमंडल संयोजक अंकित कुमार सिंह , मनोज कुमार ,ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
नाम बदलकर महिला से रचाई शादी, फिर बेटी का किया रेप
मास्क नहीं लगाने पर बैंक के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली
सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाएं होटल में जींस पहनकर रहती हैं, जानिए कैसे हुआ खुलासा
नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत