कानपुर ब्रेकिंग #  प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी, अब है हनुमान जी के दर्शन की बारी

कानपुर ब्रेकिंग #  प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी, अब है हनुमान जी के दर्शन की बारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

कानपुर महानगर पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में बुढ़वा मंगल का पर्व मनाया जायेगा बताते चलें कि भादो मास के आखिरी मंगलवार को बुढ़वा मंगल का भव्य आयोजन होता है जिसमें कि पूरे भारतवर्ष से रेलमार्ग द्वारा दर्शनार्थी दर्शन करने आते हैं।

आज जिला प्रशासन के द्वारा और मंदिर व्यवस्थापक के द्वारा संपूर्ण कार्य कराकर आयोजन की *पूर्ण तैयारी कर ली हैं वही पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में इस पर्व को लेकर चल रही तैयारियों में मंदिर परिसर के अंदर अराजकतत्वों का प्रवेश रोकने के *लिए अन्य जगह के माध्यम से अराजक तत्वों का प्रवेश न हो सके इसके लिए छानबीन की जा रही है ।

महिला और पुरुष की अलग-अलग लाइन के माध्यम से हनुमान भक्तों को दर्शन कराए *जाएंगे साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल अपनी-अपनी ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद हो गए हैं बुढ़वा मंगल महोत्सव के पूर्व संध्या *कार्यक्रम में हनुमान जी की तैयारी हुई हनुमान भक्त भी भंडारे के कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं ।

एसीपी कल्याणपुर राजेश शुक्ला द्वारा बुढ़वा मंगल महोत्सव की *तैयारी में लगातार प्रयास करते हुए प्रकाश व्यवस्था की अव्यवस्था को सुधारने के लिए *स्वयं मौजूद होकर आवश्यक प्राइवेट लाइटों को मंगा कर लगाने का कार्य किया गया । जबकि नगर निगम द्वारा प्रकाश *व्यवस्था की पूर्ण जिम्मेदारी होने के बावजूद पनकी पुलिस को अपने निजी प्रबंध से प्रकाश व्यवस्था को पूर्ण कराई गई महिला व पुरुष की लाइन मे *मुख्य द्वार गेट नंबर 1 के बाहर प्रकाश व्यवस्था ना होने कारण अंधेरा दिख रहा था।

मंगल महोत्सव मेले के प्रभारी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह द्वारा बताया *गया कि पनकी धाम रेलवे स्टेशन में कई सुपर फ़ास्ट ट्रेनों का ठहराव होगा अन्य प्रदेशो से दर्शनार्थी आएंगे और बाबा के दर्शन करेंगे सभी जगह मार्ग, *प्रकाश की व्यवस्था पूर्णकराई गई हो गई है।  मेले में आने वाले दूरदराज से लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए अलग अलग जगहों पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है मेले परिसर के अंदर कोई भी *वाहन ना घुसे इसके लिए मंदिर आने वाले सभी रास्तों में नाकाबंदी पुलिस द्वारा कर दी गई है । किसी भी दर्शनार्थी को लाइन में कोई भी समस्या नहीं होगी उसके लिए पुलिस पूरे समय *तत्पर रहेगी मंदिर के महंत कृष्ण दास और जितेंद्र द्वारा बताया गया कि मंदिर के पट मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए रात 1:00 बजे खोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े

नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने को प्रशिक्षण शीघ्र 

शिक्षक दिवस समारोह में डा. शोभा कुमारी को मिला राजकीय शिक्षक सम्मान

भाकपा का तीसरा अंचल सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

सांसद  रूढ़ी के अनुशंसा पर गंभीर रोग से ग्रसित सिंकदर राय को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला 80 हजार रूपये

मशरक की खबरें :  मकान का करकट उखाड़ पचास हजार नगदी सहित गहने चोरी

दरौली पीएचसी में अनियमता को लेकर इनौस के प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा प्रभारी से मिले 

Leave a Reply

error: Content is protected !!