स्कूल में नामांकन के लिए करोम छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौली प्रखंड क्षेत्र के करोम में नामांकन पखवाड़ा को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय करोम के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य विकास कुमार दीक्षित के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को अपने बच्चों को नामांकन कराने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान बच्चों ने नारा लगया जन्मदिया तो शिक्षा दो, आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार दीक्षित ने बताया कि हम लोंगो से अपील करते हैं कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे उन्हें शिक्षित करे क्योंकि शिक्षाा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है।
श्री दीक्षित ने कहा कि आज सरकार बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के अलावे उन्हें कपड़ा, भोजन, पुस्तक, स्कूल बैग, छात्रवृति प्रदान कर रही है, जरूरत है लोग अपने बच्चों का नामांकन स्कूल में कराएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य बनाएं।
यह भी पढ़े
बिहार DGP विनय कुमार का फरमान, किसी भी थाना से नहीं लौटे कोई फरियादी, करें जीरो एफआइआर
बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार
भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान
बिहार पुलिस के जवानों पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए
मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव
सीवान की खबरें :बाबा साहब की जयंती पर निकली बाइक रैली