कर्पूरी जी गरीबों पिछड़ों के उद्धारक एवं राजनीतिक योद्धा थे
जिन्होंने अपमान का घुट पीकर समाजवादी बदलाव किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर बाजार स्थित कर्पूरी बिकास सेवा संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100 वी पखवारा जयन्ती समारोह पूर्वक मनाई गई।मंच के संस्थापक सचिव उमेश शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्थापित आदम कद पर मालार्पण किया,आए दर्जनों बुद्धिजीवी शिक्षाविद समाजसेवियों ने बारी बारी से उनके चरणों मे पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया।
इसके पश्चात परिसर में झंडा तोलन किया।इन्होंने कहा कि ।कर्पूरी ठाकुर कभी एक जाती समुदाय के नेता नही रहे वे सर्वजन के नेता थे।पक्ष बिपक्ष सभी लोग उनको सम्मान करते थे।इन्होंने कर्पूरी जी को भारत रत्न की पुरजोर मांग किया।पूर्व मुखिया बिजय कुमार विद्यार्थी ने
कहा कि कर्पूरी जी गरीब गुरबा के आवाज थे।उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है।जब मुख्यमंत्री बने मैट्रिक तक निःशुल्क शिक्षा किया।अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया।इस मौके पर बिरला प्रसाद,बिनोद कुमार महतो,जैनुदिन मिया,सतीश कुशवाहा,सुरेंद्र राम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत
भगवानपुर हाट की खबरें : गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा
मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है काम .. संगीता देवी
पानापुर की खबरें : चारपहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या
अपराधियों ने युवक की आंख फोड़ कर दी निर्मम हत्या
रघुनाथपुर के डुमरी में खर और थर्मोकोल से बना पूजा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र