कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाया गया 

 

कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वे ईमानदार ब्यक्तित्व व प्रखर समाज वादी बिचार धारा के नेता थे।

एच आर कॉलेज में एनएसएस के द्वारा मनाया गया जयंती

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर बाजार स्थित कर्पूरी ठाकुर बिकाश सेवा संस्थान के तत्वधान में बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौवी जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकाश कुमार महतो ने किया।इस दौरान सभी लोगो ने बारी बारी से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के स्थापित आदम कद पर मालार्पण कर नमन किया।सभी वक्ताओं ने उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

सरपँच महेश राय ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर,किसानों मजदूरों तथा गरीबो पिछड़ो के आवाज थे। आज उनके विचारों को जीवंत करने की जरूरत है, ताकि समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने कहा कर्पूरी के व्यक्तित्व से सकारात्मक प्रेरणा मिलती है।

बिहार के जन जन में उनके प्रति प्यार था। नीरज शर्मा पंकज मिश्रा प्रभात सिंह ने कहा कि काफी कठिनाई से उन्होंने शिक्षा दीक्षा प्राप्त किया,1952 में पहली बार जीते और जीतते चले गए।उनके उपलब्धि कार्य से जनता का उन्हें अपार समर्थन मिलते रहे वे दो बार मुख्यमंत्री एक बार डिप्टी सीएम दशकों तक विरोधी दल के नेता बने रहे।

दलित नेता अर्जुन राम ने कहा वे ईमानदार ब्यक्तित्व व प्रखर समाज वादी बिचार धारा के नेता थे।इस मौके पर पंकज राय, बीडीसी राकेश राम,देवन कुमार ,बिकाश कुमार,समाजसेवी सोनू राय,राम प्रवेश महतो,रविनद् राम नरेंद्र शर्मा,समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

 

एच आर कॉलेज में एनएसएस के द्वारा मनाया गया जयंती

श्रीनारद मीडिया,  पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – 1 & 2 तथा आईक्यूएसी, होती लाल रामनाथ महाविद्यालय,अमनौर(सारण) के संयुक्त तत्वाधान में जन नायक कर्पुरी ठाकुर जी की जयंती ” जातीय जनगणना : बिहार में समाजवाद और जननायक के विचार” के विषय पर आधारित वैचारिक गोष्ठी के रूप में मनाया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईक्यूएसी ऑफिसर डॉ. पप्पु कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में जननायक के विचारों को मौजूदा बिहार में राजनैतिक तौर से अपनाने पर बल देते हुए कहा कि कर्पुरी ठाकुर जी की सहज एवं सादगी सम्पन्न जीवन शैली को अपनाकर हम अपने खोये हुए राजनैतिक मूल्यों की गरिमा प्राप्त कर सकते हैं.
मंच का संचालन करते हुए राजनीतिशास्त्र के श्री सोनु कुमार जी ने कर्पुरी ठाकुर जी के जन नायक होने के महत्वपूर्ण को प्रतिपादित करते हुए बिहार में सामाजिक, धार्मिक, राजनीति, आर्थिक एवं शैक्षिक सुधारों के संकल्पनाओं पर जोर दिया.

एन एस एस -2 के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री गौरव कुमार ने वर्तमान समय में कर्पुरी जी के विचारों की प्रासंगिकता पर आधारित अपने वक्तव्य में स्वयंसेवकों को सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

राष्ट्रीय सेवा योजना -1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार ने जननायक द्वारा राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में आये बाधाओं एवं उन बाधाओं को जीवट संघर्षों द्वारा पर पाने के कयी महत्वपूर्ण एवं रोचक घटनाओं का जिक्र करते हुए उनके राजनैतिक एवं सामाजिक योगदानों पर प्रकाश डाला.

देश में कर्पुरी मॉडल नहीं लागू होने के प्रति चिंता प्रकट करते हुए हाशिए पर के समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए जननायक के नारे -” अधिकार के लिए लड़ना होगा, पग-पग पर अड़ना होगा, जीना है तो मरना होगा.” के द्वारा हिन्दी एवं हाशिए पर के समाज को वर्तमान लोकतांत्रिक भारत में हिस्सेदारी एवं साझेदारी के जरूरतों पर पूरे संगोष्ठी में विमर्श हुआ.

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में श्री कपिलदेव नारायण सिंह, डॉ. तेज प्रताप आजाद, डॉ. अनील कुमार जी ने अपने-अपने वक्तव्यों से कर्पुरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान दर्जनों स्वयंसेवकों सहित गैर-शैक्षि कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!