कर्पूरी जन संवाद रथ का बजरंग चौक सोनपुर में जदयू कार्यकर्ता ने स्वागत किया

कर्पूरी जन संवाद रथ का बजरंग चौक सोनपुर में जदयू कार्यकर्ता ने स्वागत किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अति पिछड़ा के हितैषी है नीतीश कुमार : चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

बजरंग चौक, खरिका, बसहारी,कमालपुर में स्वागत किया गया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

छपरा जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित के अगवाई में सोनपुर विधानसभा के जेपी सेतु स्थित बजरंगचौक पर जनता दल यू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पटना से प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने हरि झंडी देखा कर कर्पूरी रथ को मरवाना किया ।

अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा का स्वागत सोनपुर प्रखंड जनता दल यू एवं एनडीए के साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के अति पिछड़ा समाज के लोगों के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों का साकार करने का काम किया है पूर्व की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ अति पिछड़ा समाज को ठगने का कार्य किया जिला महासचिव ब्रजकिशोर चंद्रवंशी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया उसके बाद कमालपुर बसारही गांव रथ का स्वागत किया गया

रात्रि विश्राम सर्किट हाउस छपरा में

दिनांक 23/12/2024 को बदलूटोला के बतानी गांव एकमा प्रखण्ड के गंगवा गांव लहलादपुर प्रखण्ड के कटेया बनियापुर प्रखण्ड के धनग़रहा गांव में रथ घुमाया जाएगा सर्किट हाऊस छपरा वापस रात्रि विश्राम 24/12/2024 को सिवान के लिए प्रस्थान करेंगे

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय मिलाकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह प्रदेश राजनैतिक सलाहकार के सदस्य आनंदकिशोर सिंह प्रियदर्शी चौरसिय जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद भारती जिला महासचिव विजय दांगी मोहन सिंह जिला महासचिव शंकर मालाकार शशि चंद्रवंशी दिनेश सहनी कंचन सिंह सुरेश सिंह कामेश्वर महतो शिव प्रसाद महतो मुन्ना चंद्रवंशी राकेश दांगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

इस कर्पूरी रथ का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकाश में अतिपिछड़ा समाज के लिए जो कार्य किए गए है इसके बाड़े में लोगो को बताना है।

यह भी पढ़े

उसे पुष्पा पसंद है, जरूर देखने आएगा-पुलिस

मौलाना मज़हरुल हक की जयंती पर कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट से मेधा छात्रवृति व ट्रॉफी का वितरण शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने किया

अनियंत्रित पीकअप की ठोकर से नौजवान की दर्दनाक मौत

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की संयुक्त बैठक 30 दिसंबर को सर्किट हाउस छपरा में होगी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!