ऐतिहासिक होगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन – संतोष महतो
जनसुराज बदलेगा बिहार का तस्वीर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के जनसुराज जिला कार्यालय में गुरुवार को जनसुराज अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक अभियान समिति के संयोजक रामदुलार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसका मुख्य अतिथि बिहार अतिपिछड़ा महा सम्मेलन के संयोजक संतोष महतो थे ।
श्री महतो ने जिले के अतिपिछड़ा तथा पिछड़ा वर्ग के जनसूराजी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुराज से ही बिहार का तस्वीर बदलेगा । उन्होंने बताया कि
आगामी बीस जनवरी को जन सुराज परिवार द्वारा पटना के बापू सभागार में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसमें आपकी सह भागिता सुनिश्चित के लिए निवेदित करता हूं ।
श्री महतो ने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने के संकल्प से जन सुराज आबद्ध है तथा वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों,अति पिछड़ों और समाज के सभी वर्गों के गरीबों के उत्थान का जो सपना जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने देखा था उसे पूरा करने के लिए जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी बार- बार कहते रहे हैं कि महात्मा गांधी के विचारों और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर ही बिहार का विकास संभव है।
श्री महतो ने कहा है कि बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर के नाम को बेचकर अपनी राजनीतिक दुकान चलायी पर किसी दल और नेता ने उनके आदर्शों को नहीं अपनाया और बिहार के गरीबों,अति पिछड़ों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया।
न तो उन्हें शिक्षित किया गया और ना ही उनके रोजगार की व्यवस्था की गई।श्री महतो ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अथक प्रयास से बिहार की सत्ता ही नहीं ,अपितु व्यवस्था भी बदलेगी तथा अतिपिछड़ा समाज का वाजिब हक भी मिलेगा ।
इस मौके पर जनसुराज के संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय,अनुमंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, उपाध्यक्ष जय करण महतो, जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह,नूर
आलम, माधुरी देवी,पिंकी देवी सहित सभी प्रखंड से जनसुराजी साथी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : पुलिस ने खजुरिया गांव में छापेमारी कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र मधुबनी महोत्सव में हुए सम्मानित
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख उप प्रमुख की कुर्सी रही बरकरार