“काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..
.श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, रामनगर / काशी रस के रूप में काशिकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप को सामान्यजन से अवगत कराने एवं स्थापित कलाकारों के साथ-साथ उदीयमान कलाकारों को सशक्त मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर वाराणसी आदरणीय श्री अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को सुबह-ए-बनारस के मंच पर साकार किया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर युवा एवं कुशल कलाकारो द्वारा कबीर दास द्वारा रचित भजन एवम सूफियाना गीत की अद्भुत प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमे गायन पर युवा कलाकार श्री मोहित तिवारी एवम सुश्री वर्षा बसाक, तबला पे अनुनाद इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह उपस्थिति रही। सभी कलाकारो ने दर्शक गण को मंत्र मुग्ध किया। धन्यवाद ज्ञापन अंशुमान महाराज ने दिया। संचालन सीमा केशरी ने किया । काशी रस में उदय प्रताप सिंह श्री उद्भव केशरी उपस्थित रहे।।