वैदिक मंत्रों से गूंजा काशी विश्वनाथ धाम, ईशान कोण में सीएम योगी ने की मां अन्नपूर्णा के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / 108 साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार सुबह मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया। पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारे और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। भव्य स्वागत के बाद प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान आरंभ हुआ।
काशी विश्वनाथ मंदिर का अर्चक दल काशी विद्वत परिषद की निगरानी में संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण कराया। मंगला आरती के बाद से ही मंदिर परिसर में आयोजन शुरू हो गए थे। करीब एक घंटे चली पूजा के बाद सीएम योगी ने प्रतिमा को श्री काशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण में पुनर्स्थापित किया।
मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा के मंदिर से सुबह 7:30 बजे नगर भ्रमण के लिए निकली। बांसफाटक स्थित ज्ञानवापी द्वार पहुंचने पर बाबा विश्वनाथ की रजत पालकी में रजत सिंहासन पर विराजमान होकर मां अन्नूपर्णा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। धाम में सीएम योगी ने प्रतिमा की अगुआई की।