टीकाकरण महाअभियान में कटिहार को चौथा स्थान, जबकिं लक्ष्य से अधिक टीकाकरण में मिला दूसरा स्थान, 41 हजार 384 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत:

टीकाकरण महाअभियान में कटिहार को चौथा स्थान, जबकिं लक्ष्य से अधिक टीकाकरण में मिला दूसरा स्थान, 41 हजार 384 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लक्ष्य से अधिक टीकाकरण के मामलें में कटिहार को मिला दूसरा जबकिं टीकाकरण में चौथा स्थान: जिलाधिकारी
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों ने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका : सिविल सर्जन
जिलाधिकारी द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारियों को वखूबी निभाने का किया जाता है कार्य : डीपीएम
सबसे अधिक 22 हजार 353 लाभार्थियों को दिया गया दूसरा डोज़ : डीआईओ

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया जाने वाला कार्य संतुष्टि के साथ ही समाज में प्रतिष्ठा भी दिलाता-बढ़ाता है। उक्त बातें जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने 14 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान में मिली शत प्रतिशत सफ़लता के बाद कही। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कटिहार जिले को 40 हजार लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन लक्ष्य से अधिक टीकाकृत कर बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर कटिहार जिले का नाम रौशन हुआ है। जिसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाली एएनएम के साथ ही डेटा ऑपरेटर को जाता है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि सरकार की ओर से मात्र 29 हज़ार का लक्ष्य मिला हुआ है। जबकिं 41384 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। सबसे खास बात यह है कि लक्ष्य से अधिक टीकाकरण करने के मामलें में राज्य में दूसरा स्थान मिला है जबकिं बिहार में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों ने निभाई अपनी भूमिका : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में स्थित टीकाकरण सत्र स्थलों के माध्यम से टीकाकरण किया गया था। जिस कारण विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, टीकाकरण सत्र स्थलों एवं स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर किशोर एवं किशोरियों के साथ ही बुजुर्गो की भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देशित टीकाकरण महाअभियान के दौरान 12 से 14 आयु वर्ग एवं 15 से 17 आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों तथा 18 आयु वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज दी गयी हैं। हालांकि 12 से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में विशेष रूप से टीकाकरण केंद्र बनाया गया था।

दी गई जिम्मेदारियों को वखूबी निभाने का किया जाता है कार्य: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि टीकाकरण महाभियान के दिन जिले के 41 हजार 384 लाभार्थियों को टीकाकृत कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हासिल करने में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों का बहुत ज्यादा योगदान रहा। इसके पीछे जिलाधिकारी उदयन मिश्रा का बहुत ज़्यादा योगदान रहा है। इनके मार्गदर्शन एवं प्रबंधकीय कार्य क्षमता की बदौलत कटिहार जिला स्वास्थ्य सहित कई अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों या सरकार की ओर से दी जाने वाली जिम्मेदारियों को वखूबी निभाते हुए शून्य से शिखर तक ले जाने में अपनी महती भूमिका निभा रही है। जो भी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को दी जाती है, उसको निष्ठापूर्वक निभाया जाता है।

सबसे अधिक 22 हजार 353 लाभार्थियों को दिया गया दूसरा डोज़ : डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके झा ने बताया कि जिले के 548 टीकाकरण केंद्रों के लिए अलग-अलग वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा किया गया था। टीकाकरण के दौरान जिले के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ लगाया गया। जिसमें अमदाबाद में 2 हजार 534, आजमनगर में 4 हजार 599, बलरामपुर में 1 हजार 780, बरारी में 3 हजार 676, बारसोई में 4 हजार 5, डंडखोड़ा में 1 हजार 9, फ़लका में 2 हजार 57, हसनगंज में 1 हजार 216, कदवा में 4 हजार 655, कोढ़ा में 2 हजार 602, कुर्सेला में 1 हजार 307, मनिहारी में 2 हजार 50, मनसाही में 1 हजार 188, प्राणपुर में 2 हजार 815, सदर प्रखंड में 1 हजार 414, समेली में 1 हजार 470 जबकि शहरी क्षेत्र में 3 हजार 7 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। ज़िले में 1 हजार 894 लोगों को प्रथम डोज़, 22 हजार 353 लोगों को दूसरा डोज़ जबकि बूस्टर डोज़ 17 हजार 137 लाभार्थियों को दिया गया।

यह भी पढ़े

सीवान के लाल  का पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन

गोरेयाकोठी विधायक ने तीन प्रखंडों के लिए एक-एक हाईटेक आधुनिक सुविधाअें से लैस एंबुलेंस को  झंडी दिखा जनता की सेवा में सुपुर्द किया

हसनपुरा की खबरें :  कावरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना

भगवानपुर हाट की खबरें :  पिता ने पुत्री की गला दबाकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया, दामाद सहित पांच नामजद

Leave a Reply

error: Content is protected !!