कटिहार की खबरें : आग लगने से15 परिवार के 18 घर जलकर हो गया खाक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के शुक्रवार को पूर्वी मुरादपुर के कमलाकानी गांव में अचानक आग लगने से 15 परिवार के 18 घर जलकर खाख हो गया ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम कमलाकानी गांव के एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बेकाबू होकर एक घर के बाद एक घर में आग लगते लगते लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में भीषण आग लग गई। भीषण आग ने गांव में अफरा-तफरी का माहौल कर दिया। लोग जान बचाकर घरों से निकलर भागने लगे। आग की लपटें तथा आग की तपिश से ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। आग लग गई आग लग गई चीख-पुकार से आस पास के ग्रामीणो ने आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों के द्वारा भुज पाना काफी मुश्किल था।
वहीं घटना की जानकारी कुर्सेला थाने को दी गई। जानकारी पर कुरसेला पुलिस मिनी दमकल लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। वही इतने में कटिहार की अग्निशामक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में लगभग 15 लाख की अनुमानित क्षति हुई है । वही जानकारी अनुसार आग लगने के बाद घर में रखे सिलेंडर में भी आग पकड़ लेने के कारण फट गया। जिससे आग और तेजी से बढ़ने लगा।
इस बाबत पीड़ित परिवारों ने बताया कि घर में रखा सारा समान सहीत लाखों नगद रुपए जल कर खाक हो गया। वहीं इस अगलगी में प्रतिभा कुमारी ,राजेंद्र शर्मा मंचन शर्मा, बच्चन शर्मा ,मनोज शर्मा,चंदन शर्मा ,गुंलजन शर्मा ,विवेक शर्मा बौखु शर्मा, वकील शर्मा ,सुबोध शर्मा ,गुड्डू शर्मा, दर्शन कुमार शर्मा खुशी लाल शर्मा,का घर सहित खाने वाले अनाज व सामान ,जरूरी कागजात जलकर खाख हो गया । वही इस आग बुझाने में एक युवक हल्का झुलस गए। घटनास्थल पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।हालाँकि आग लगने के वास्तविक कारण का पता नही चल पाया है । घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई है।
कर्बला घाट नदी में एक 18 वर्षी युवक का डूबने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शुक्रवार को फलका थाना क्षेत्र के कर्बला घाट नदी में बुढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर कलश भरने के दौरान डूबने से 18 वर्षीय युवक सोनू कुमार पिता राजू मंडल साकिन महेशपुर निवासी की मौत हो गई है। घटना के बारे में परिजन ने बताया कि महेशपुर गांव में बुढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर कलर शोभायात्रा निकाली गई थी। कर्बला घाट में कलश भरने के दरमियान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद फलका पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है।
यह भी पढ़े
नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, कई अवैध हथियार बरामद, दो को धर दबोचा
बिहार में अपराधियों में नहीं है कानून का खौफ, भोजपुर में पूर्व मुखिया को मारी गोली
पहले पूरइन का पत्ता भोज की शोभा हुआ करता था,कैसे?
पत्रकारिता जगत में राम का दर्शन होता रहेगा,कैसे?
श्रीराम कथा के श्रवण से मिटता है मनोविकार-त्रिपाठी साधना
महायज्ञ के समापन पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित