कटिहार पुलिस ने चोरी के समान एवं हथियार के साथ पांच अपराधी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार जिले के बरारी थाना के सेमापुर ओपी क्षेत्र से पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी के जेवरात के साथ पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की शिनाख्त पर पूर्व में कावर चौक पर के संगम ज्वेलर्स से हुए चोरो के जेवरात भी बरामद किये गये. अपराधियों ने चोरी में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 29 जनवरी की रात ओपी क्षेत्र में कावर चौक पर स्थित सकरैली मिल्क टोला निवासी रंगीला कुमार पिता जामुन प्रसाद साह के जेवर की दुकान में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया था.घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी तथा चोरी हुए जेवरातों की बरामदगी के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था.
एसपी ने बताया कि उक्त टीम ने गुप्त सूचना तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ओपी क्षेत्र के सुखासन बालाघाट में एक घर की घेराबंदी की तो घर से चार-पांच लड़के भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर भाग रहे 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.तलाशी के क्रम में मो.इकबाल तथा मो.रेजाबुल अंसारी के कमर से एक-एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ .
वहीं मो.इकबाल के घर के आंगन में फेंका हुआ दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर पूछताछ की गई तो उन्होंने जेवर दुकान में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये जेवरों को भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो.इकबाल, बालुघाट, रेजाबुल अंसारी,बड़ी कजरा, नइम अंसारी सा.बड़ी कजरा,शिवजी कुमार गुप्ता, सा.सिरकट्टा, निहाल आलम, जगदीशपुर सभी थाना बरारी जिला कटिहार निवासी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़े
कई लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन देशी कट्टा के साथ 8 गोली भी बरामद
25 हज़ार के इनामी नीतीश कुमार को बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन
सिसवन की खबरें : धार्मिक अनुष्ठान को लेकर हुई बैठक
26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा
भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक
लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम