कटिहार: पुलिस ने कोडिन युक्त सीरप सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

कटिहार: पुलिस ने कोडिन युक्त सीरप सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार  नगर थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से 1189 लीटर कोडिन युक्त सिरप, 299 ग्राम स्मैक एवं चार पहिया के वाहन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस को एक डायरी भी मिली है। जिसके साथ मिलकर गैंग सीमांचल के इलाके में तस्करी का काम कर रहा था। एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि इस मामले में परविंद्र सिंह, मुन्ना कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

30 लाख की कोडीन सिरप-स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:कटिहार में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन फेज-2 चलाकर पकड़ा, दोनों से पूछताछ जारी,कटिहार पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।

ऑपरेशन क्लीन फेज-2 के तहत पुलिस ने जूट मिल और आरगरा चौक के बीच से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप और स्मैक बरामद किया है कटिहार एसपी वैभव शर्मा के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 118 कार्टून में रखी लगभग 11,890 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और करीब 300 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

बरामद कोडीन कफ सिरप की कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए आंकी गई है।पुलिस ने इस मामले में दो लग्जरी वाहनों के साथ परमिंदर सिंह और मुन्ना कुमार नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस नशीली दवाओं के रैकेट में जिले के कई प्रतिष्ठित लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है

यह भी पढ़े

पुलिस ने कार से 70 किलो गांजा किया जब्त

वक्फ के JPC की बैठक में अध्यक्ष जगदंबिका पाल को TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने गाली दी

पहाड़ों पर कम बर्फबारी क्यों हो रही है?

पिकअप वैन से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत, एक घायल

षटतिला एकादशी व्रत 25 जनवरी को, करें माता तुलसी की पूजा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!