कटिहार पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद

कटिहार पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को किया नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार.. हथियार बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कटिहार में पुलिस ने तीन कुख्यात डकैत को गिरफ्तार किया है. सभी डकैती की नीयत से पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस सभी बदमाशों को लेकर थाना आ गई. जहां सभी से पूछताछ की गई और उसके बाद सभी को न्यायालय भेज दिया गया.

यह पूरा मामला कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डकैती की योजना से भेड़ियारहिका बांसबाड़ी में इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, गिरोह के अन्य सदस्य मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी डकैती की योजना से भेड़ियारहिका बांसबाड़ी में इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठनकर छापेमारी की गई. इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य लोग फरार हो गये

ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार सदर
सभी को भेजा गया जेल: कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधी शातिर क्रिमीनल हैं और गिरफ्तार सोनू चौहान का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. सभी के खिलाफ पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस सभी अपराधियों की आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है.

यह भी पढे़

सीवान : बैंक गार्ड का रायफल छीनकर भागा नशे में धुत्त युवक

बिहार में चेहल्लुम के जुलूस पर पथराव,दो गिरफ्तार

बेतिया  पुलिस ने फरार 17 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मशरक में विद्युत तार पर गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित

अचानक लापता हो गया मुंगेर कोतवाली थाना में तैनात पुलिस जवान

पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक से पांच लाख रुपए छीनकर हुए फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!