कटिहार का अपराधी बक्सर में हुआ गिरफ्तार, साल 2022 में एक साथ 5 लोगों की कर दी थी हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों पर रोक थाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच बिहार की कटिहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने एक साथ 5 लोगों की हत्या करने वाले अपराधी को बक्सर से गिरफ्तार किया है.50 हजार रुपये का इनामी अपराधी था: मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार पुलिस ने अपराधी अवधेश यादव को बक्सर पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल रोड से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अवधेश ने 2 दिसम्बर 2022 को अपने साथियों के साथ मिलकर एक साथ पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद वह लंबे समय से बक्सर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. पुलिस ने इसकी जानकारी देने पर 50 हजार रूपए का इनाम भी रखा था.लोकेशन की पुख्ता जानकारी होने पर छापेमारी: बताया जा रहा कि पुलिस ने अपराधी अवधेश यादव को बक्सर सदर अस्पताल के समीप से गिरफ्तार किया है. कटिहार पुलिस ने उक्त आरोपी की गिरफ्तार के लिए कई दिनों से बक्सर में डेरा डालकर रह रही थी. ऐसे में जब उसके लोकेशन की पुख्ता जानकारी हासिल हुई. तब जाकर रविवार को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की.
2022 में पांच लोगों की हत्या कर दी थी: गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर कटिहार चली आई है. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी ने साल 2022 में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहना चांदपुर के दियारा में अपने साथियों के साथ मिलकर पांच लोगों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह लंबे समय से फरार चल रहा था. कटिहार पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी. बक्सर पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल के समीप टहलने के दौरान गिरफ्तार किया गया.
खुद का गैंग चलाता था अवधेश यादव:कुख्यात अपराधी अवधेश यादव अपना गैंग चलाता जिसने पुलिस की आंखों की नींद उड़ा दी थी. 2 दिसंबर 2022 को कटिहार में हुए गैंगवार में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच लोगों की हत्या कर दी थी, जिसमे मोहन गैंग के लोगो ने भी अवधेश गैंग को समर्थन दिया था.हमे अपराधी अवधेश यादव की लंबे समय से तलाश थी. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उसके बक्सर में छिपे होने की जानकारी मिल रही थी. ऐसे में ने टीम बक्सर पहुंचकर उसके लोकेशन की सही जानकारी निकाली. जब आश्वस्त हो गए तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुनील राय, इंस्पेक्टर, कटिहार
पुलिस पशुपालकों और किसानों से वसूलता था रंगदारी:
कटिहार पुलिस की मानें तो अवधेश यादव गैंग का इतना आतंक था कि वह दियारा क्षेत्र के पशुपालको एवं किसानों से रंगदारी वसूलता था. जो लोग इसका विरोध करते थे उनकी हत्या करवा देता था. इस बीच आतंक से परेशान होकर जब पशुपालको और किसानों ने एक जुटता के साथ विरोध किया तो अवधेश यादव गैंग और मोहन ठाकुर गैंग ने भी हाथ मिला लिया और पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. कुल 50 अपराधियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.कटिहार पुलिस ने स्थानीय थाने से सहयोग मांगा जिसके बाद दोनों जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. वह अपने एक रिश्तेदार के यंहा छिपकर रह रहा था. कटिहार पुलिस उसे लेकर लौट गई है. धीरज कुमार, सदर एसडीपीओ, बक्सर
यह भी पढ़े
भारतीय खिलौना उद्योग की स्थिति क्या है?
सीवान के रघुनाथपुर में मुखिया ने कृषि समन्वयक को पीटा
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या में अपने ही लोगों से विस्फोट करवा सकती है भाजपा- राजद विधायक
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अचानक छुट्टी पर क्यों गए?
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार होगा सात हजार किलो का प्रसाद ‘राम हलवा’