हाथ में कट्टा, मुंह में कारतूस लेकर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
सारण जिले के मशरक में तीन युवकों को हाथ में कट्टा और मुंह में कारतूस लेकर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुछ दिन पहले मशरक थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन युवक बाइक पर सवार दिख रहे थे. तीनों युवक हाथ में देसी पिस्टल लहराते दिख रहे थे और उन्होंने मुंह में सिगरेट की तरह कारतूस को दबाए रखा था.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी जांच-पड़ताल की गई तो सामने आया कि तीनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के ही हैं. ये वीडियो 7 सितंबर को वायरल हुआ था.
इस मामले में सारण के एसपी संतोष कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 7 सितंबर को मशरक थाना क्षेत्र के तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो हाथ में देसी पिस्टल और मुंह में कारतूस दबाए बाइक की सैर करते दिख रहे थे.
जब जांच की तो पता चला कि ये तीनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम ओसामा अंसारी, नवी हुसैन और शाहीन मिया हैं. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद की है.
यह भी पढ़े
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा
जमीन से जुड़े हुए समाजवादी नेता थे देवदत्त बाबू: तेजस्वी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, NIRF की सालाना रैंकिंग जारी
मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक लगा है कचरे का ढेर,जानें वजह—
वाराणसी में हरतालिका तीज पर मां मंगला गौरी से सुहागिन महिलाओं ने मांगा अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद