डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती  पर कवि सम्‍मेलन आयोजित

डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती  पर कवि सम्‍मेलन आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती एवं सिवान जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के पुराना किला स्थित उस्ताद शायर कमर सिवानी के आवास अफरोज मंजिल के हाल में बज्म ए इक़बाल उर्दू हिन्दी साहित्य संगम एवं बज्म ए शमा ए अदब के संयुक्त तत्वधान में एक भव्य कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर क़मर सिवानी ने किया और संचालन मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक डॉ अली असगर सिवानी ने किया, कार्यक्रम के प्रारंभ में देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा वा तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया, अनेकों वक्तओ द्वारा राजेंद्र बाबू के जीवनी और सिवान की विशिष्टता पर प्रकाश डाला गया उक्त अवसर पर प्रो आर एस पाण्डेय प्रचण्ड अंग्रेज़ी के विद्वान ने कहा कि हमें ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया बनाने के लिए कमर कस मेहनत करनी है भारत सोने की चिड़िया कहा जाता रहा है और आगे भी कहा जाएगा।

प्रो असरार अहमद एडवोकेट अरशद सिवानी डॉ प्रविंद कुमार शुक्ला डॉ मधुसूदन प्रसाद गणेश सोनी सफीर मखदुमी डॉ अली असगर सिवानी खालिद अंसारी ज़मशेद आलम ताबिश अफ़रोज़ आशिक़ खां रुखसाद, मास्टर शाहनवाज हुसैन गुड्डू मीनू सुगन बाबू आदि ने सिवान जिले के उत्थान पर अपना अपना विचार व्यक्त किया और राजेंद्र बाबू के जीवनी पर प्रकाश डाला।
उक्त अवसर पर मुशायरे में उस्ताद शायर कमर सिवानी ने जिला स्थापना दिवस पर जिला वासियों को दुआ देते हुए कहा
उजड़े न कोई, कोई न बरबाद रहे
कोई न मेरे शहर में नाशाद रहे
हर फूल के चेहरे पे रहे शादाबी
मेरी यह दुआ है चमन आबाद रहे

डॉ अली असगर सिवानी ने उस्ताद के जानिब से ही उनकी एक दुआ और पढ़ा
अल्लाह दुआ सुन ले करम फरमा दे
जो मसले उलझे हैं उन्हें सुलझा दे
इस मुल्क की धरती के हरेक जर्रे को
तू चांद सितारों की तरह चमका दे

एडवोकेट अरशद सिवानी के कलाम को श्रोताओं ने खूब सराही
अफ़लाक के मैदान में जायेगा कौन
महताब का घर रौंद के आयेगा कौन
इस दौर में इक़बाल कहां है कोई
शाहीन के रुतबे को बढ़ाएगा कौन

सफीर मखदुमी ने यूं कहा
जो जज्बे बहके हैं उनको संभालिए साहब
जो उनकी ख्वाहिश है उनको टालिए साहब
यह डर है खतरे का बन सकता है सबब एक दिन
जो दिल में बुग्ज़ है उसको निकालिए साहब

डॉ प्रविंद कुमार शुक्ला ने इस अवसर पर संदेश दिया
जो प्रविंद जग उद्यमी, निस दिन करे विकाश
प्रीष्ट पलट कर देखिए, उद्यम का इतिहास

डॉ अली असगर सिवानी ने सच को कुछ इस तरह से उजागर किया
बन्द है जो कब से वो घर बोलतें हैं
गुनाहों में भीतर के डर बोलतें हैं
जो हैं बोलने वाले सच्चाइयों के
जुबां कट भी जाएं, मगर बोलतें हैं

अजय कुमार अजीत ने देश भक्ति में लीन हो कर श्रोताओं को यूं जगाया
एं अहले वतन जागो, रहनुमा होश में आओ
यह गौतम का चमन है, इसे मिलजुल कर सजाओ
कार्यक्रम के अंत में बज़्म के संस्था सचिव डॉ अली असगर सिवानी ने उपस्थित शायर कवि साहित्यकार एवं श्रोताओं का धन्यवाद अर्पित किया अंत में सभी कलम के सिपाही साहित्यकारों कवि और शायरों ने जिले के उत्थान में अपनी लेखनी को समर्पित करने का शपथ लिया और सभा का समापन हुआ।

यह भी पढ़े

 

विलुप्त हो रही डफरा लोक नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन

सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे

अवतारनगर थानान्तर्गत हत्याकांड के मुख्य वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा, सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

Leave a Reply

error: Content is protected !!