Breaking

कविता   के 2 स्वर्ण पदक जीतकर आने पर बसंतपुर में हुई सम्‍मानित

कविता   के 2 स्वर्ण पदक जीतकर आने पर बसंतपुर में हुई सम्‍मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हसनपुरा की कविता कुमारी को 2 स्वर्ण पदक जीतकर आने की खुशी में दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंतपुर के स्कूल मैनेजमेंट के पदाधिकारी अजाज अली खान , डायरेक्टर – कामिनी झाँ व प्राचार्या – अब्दुल रजाक के हाथो मोमेंटो मेडल व सॉल देकर किया गया सम्मानित किया गया ।

हसनपुरा की कविता कुमारी के 2 स्वर्ण पदक विजेता होने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल बसंतपुर में स्कूल मैनेजमेंट , डॉयरेक्टर और प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया , विगद 6 माह से दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षक के रूप में कराटे और ग्रैपलिंग का

प्रशिक्षण देती आ रही है ,कविता कुमारी के उपलब्धियों को देखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमिटी ने ये निर्णय लिया की स्कूल मार्शल आर्ट्स की प्रशिक्षक कविता कुमारी का कार्य काफी प्रशंसनीय और सराहनीय है , इस लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्या – अब्दुल रजाक व डॉयरेक्टर – कामिनी झा ने कविता कुमारी को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किये।

 

इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राए के मौजूद रहे । कुछ दिन पहले दिनांक 4/10/2024 को जिला प्रशासन डीडीसी- मुकेश कुमार व खेल पदाधिकारी -रिचा मैडम के हाथो राजेंद्र स्टेडियम में मोमेंटो देकर कविता कुमारी को सम्मानित किया गया था ,

कविता कुमारी ने विगद 7 सालो से 25 स्वर्ण पदक , 2 रजत पदक , 3 कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम रौशन कर चुकी हैं , इस साल भी M.D.U हरियाणा रोहतक में अयोजित राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण पदक 1 कांस्य पदक जितने के उपलक्ष में अयोजित किया गया था। जिसमें जिला सिवान राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कोच – मनीष कुमार तिवारी के देख रेख़ में कविता कुमारी को ग्रैपलिंग चैंपियनशिप के लिए तैयार किया गया , ।

 

राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ,कविता न सिर्फ राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मे हाल ही मे राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप बिहार के लिए पदक जीत कर बिहार की गौरव बढा रही , एक छोटे से गांव उजरहा की रहने वाली कविता के पिता रामविलास यादव दुसरे प्रदेश मे मजदूरी का काम करते है ,आथिर्क स्थिति ठीक न होने के बावजूद भी हर तरह की समस्या ओ से लडते हुए ,अपने प्रदेश ,जिले और प्रखंड का नाम रौशन कर रही है ,

यह भी पढ़े

अरवल पुलिस ने ट्रक पर लोड 540 किलो गांजा किया बरामद 

दरभंगा में लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

बड़ी घटना की साजिश कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार:मधेपुरा में रेलवे रैक प्वाइंट से हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस ने मधेपुरा से अपहृत दो युवकों को किया बरामद, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

गया में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार CRPF के 2 जवानों की हत्या का था आरोपी, 12 सालों से चल रहा था फरार

मर्डर को एनकाउंटर बताने वाले डीएसपी को  मिला उम्रकैद की सजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!