कायाकल्प कार्यक्रम – स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 

कायाकल्प कार्यक्रम – स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य संस्थाओं में पहले से बेहतर सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर की गई चर्चा: सिविल सर्जन

कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार के मानकों को शत- प्रतिशत धरातल पर उतरना जरूरी: डीपीएम

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सिवान  जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर कायाकल्प कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। ताकि स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर विभिन्न प्रकार के संक्रमण को आसानी से रोका जा सके। जिसके लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन के सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ श्री निवास प्रसाद, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा, जिला सलाहकार-गुणवत्ता यक़ीन (डीसीक्यूए)- डॉ कुमार अभिमन्यु, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) इमामुल होदा, जिला मूल्यांकन और अनुश्रवण पदाधिकारी (डीएमएनई) रवि शेखर, पीरामल स्वास्थ्य के पटना के कार्यक्रम निदेशक डॉ विकास रामेश्वर पाण्डेय, जिला प्रतिनिधि कुंदन कुमार और राकेश कुमार, सिफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र रस्तोगी, सदर अस्पताल के अधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज के उपाधीक्षक सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, बीएचएम उपस्थित थे।

 

 

स्वास्थ्य संस्थाओं में पहले से बेहतर सफ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर की गई चर्चा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्री निवास प्रसाद ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से कहा कि वित्तीय मार्गदर्शिका 2024- 25 के आलोक में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर जिले के सभी एमओआईसी, अस्पताल प्रबंधक एवं बीएचएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ताकि संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं में पहले से बेहतर सफ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस कार्यशाला के दौरान अस्पताल में आने वाले मरीज एवं उनके परिजन या अभिभावकों की सुरक्षा के साथ- साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधारात्मक कार्य से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। क्योंकि मरीजों को उचित प्रबंधन के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार द्वारा लाई गई कायाकल्प योजना से न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ होती है, बल्कि स्वास्थ्य संस्थानों की तस्वीर में पूर्व की भांति सकारात्मक बदलाव भी होता है। जिस कारण मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं ।

कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रकार के मानकों को शत प्रतिशत धरातल पर उतरना जरूरी: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण के दौरान सदर अस्पताल सिवान, अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज, रेफ़रल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सफ़ाई शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए मुख्य प्रशिक्षक जिला सलाहकार-गुणवत्ता यक़ीन(डीसीक्यूए)- डॉ कुमार अभिमन्यु और पीरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम निदेशक डॉ विकास रामेश्वर पाण्डेय द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। क्योंकि सभी तरह के संक्रमित व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों की होती है। इसके लिए साफ- सफाई को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रसव कक्ष के अंतर्गत आने वाले ओपीडी, ओटी सहित अस्पताल परिसर की सफाई नियमित रूप से करने पर विशेष बल दिया गया है। ब्लड स्पिल मैनेजमेंट, ग्लोविंग, मरकरी स्पिल मैनेजमेंट के साथ डॉक्यूमेंटेशन के बारे में भी बताया गया है। कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 8 तरह के मानकों से संबंधित अस्पताल प्रशासन को ध्यान देने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें

मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल

गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति!

बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान

सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा 

गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही  विद्यालय  के दो शिक्षकों की असामयिक मौत

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?

भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित

 

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!