घर में सही जगह रखें झाड़ू और पोछा, कभी नहीं आएगी कोई परेशानी
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
वास्तु शास्त्र एक लोकप्रिय अध्ययन है जो आपके घर के हर सकारात्मक और नकारात्मक तत्व पर नजर रखता है। घर का वास्तु सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए घर को अव्यवस्था मुक्त रखने की तरफ भी जोर देता है।
कई बार हम इस बात से अंजान होते हैं कि यदि हमारे घर के आस-पास रखी गई वस्तुओं को सही दिशा और नियम के अनुसार न रखा जाए तो ये घर की बर्बादी का कारण भी बन सकती हैं। इन्हीं में से हैं आपके घर की झाड़ू और पोछा।
वास्तव में हम इन चीजों से घर की सफाई तो कर लेते हैं लेकिन इन चीजों के लिए वास्तु नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं। ये वस्तुएं ठीक से न रखी होने की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि वास्तु के अनुसार आपको झाड़ू और पोछा किन जगहों पर रखना चाहिए, जिससे सुख समृद्धि बनी रहे।
इन स्थानों पर न रखें झाड़ू और पोछा
यदि वास्तु की मानें तो घर की कुछ निश्चित दिशाओं में भूलकर भी आपको झाड़ू और पोछा नहीं रखना चाहिए। उन जगहों में आपका पूजा कक्ष, किचन और बेडरूम विशेष रूप से शामिल हैं। कभी भी आपको झाड़ू या पोछा इनमें से किसी भी स्थान पर नहीं रखना चाहिए।
अपने घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू और पोछा रख सकते हैं लेकिन इन्हें ईशान कोण या दक्षिण पूर्व दिशा में या पूजा कक्ष में रखने से बचें। पुराणों में ऐसी मान्यता है कि जब एक बार देवी लक्ष्मी वैकुंठ गईं तो उन्होंने उस स्थान को साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया और इस प्रकार झाड़ू को माता लक्ष्मी के रूप में पूजा जाने लगा। लेकिन इसकी कुछ विशेष अवसरों पर ही पूजा की जाती है और इसे आम दिनों में पूजा के स्थान पर नहीं रखना चाहिए।
झाड़ू और पोछे को छिपाकर रखें
ऐसा माना जाता है कि जिस तरह से आप अपना पैसा जमा करते हैं, उसी तरह आपके घर में झाड़ू को हर किसी की नजरों से दूर छिपाकर रखना चाहिए। इसके अलावा, आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि झाड़ू को कभी भी उल्टा, उल्टा या खड़ी स्थिति में न रखें। झाड़ू को हमेशा आराम या लेट कर ही रखें, नहीं तो पैसा निकल सकता है।
जिस दिशा में रखें झाड़ू और पोछा
अपने घर में झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम कोने में रखना चाहिए और ये स्थान घर के भीतर ही होना चाहिए। कभी भी खुले स्थान पर झाड़ू या पोछा न रखें जिससे घर में आने वालों की नजर इस पर न पड़े। झाड़ू को कभी भी छत या बालकनी में नहीं छोड़ना चाहिए। इससे आपको धन हानि हो सकती है।
ऐसी झाड़ू का इस्तेमाल न करें
आपको कभी भी टूटी हुई या पुरानी झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए। आप जब भी झाड़ू का इस्तेमाल करें इसे शनिवार के दिन ही बदलें, इससे घर की समृद्धि बनी रहती है। आपको अपनी झाड़ू को हमेशा जमीन पर लेटाकर ही रखना चाहिए। कभी भी झाड़ू को खड़ा करके न रखें, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
बेडरूम में न रखें झाड़ू या पोछा
आप झाड़ू और पोछे को छिपा कर रख सकते हैं लेकिन आपको कभी भी बेडरूम में सफाई के उपकरण नहीं रखने चाहिए, इससे पति-पत्नी के रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। कोई भी सफाई का सामान बेडरूम में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
झाड़ू और पोछे के लिए वास्तु से जुड़े नियम
- कभी भी झाड़ू शाम के समय न लगाएं इससे माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं।
- किसी को अपना इस्तेमाल किया हुआ झाड़ू न दें, इससे धन हानि के योग बनते हैं।
- घर में एक साथ जोड़कर दो झाड़ू न रखें, ऐसा करने से लड़ाई झगड़ा होता है।
- जब भी आप नए घर में जाएं उस समय पुराने झाड़ू को सही स्थान पर छोड़कर ही नए घर में प्रवेश करें, लेकिन पुराने घर में इसे न छोड़ें।
- पोछे को भी घर में सही स्थान पर ही रखें और कभी भी पोछे की बाल्टी में पानी में डुबोकर गंदा पोछा न छोड़ें।
अगर आप झाड़ू और पोछे से जुड़े इन वास्तु नियमों का पालन करते हैं तो ये आपके जीवन में समृद्धि के द्वार खोलने में मदद करता है।
यह भी पढ़े
घर में झाड़ू लगाने के समय इन नियमों का करें पालन, होगी धन की वर्षा
भूलकर भी इन 5 दिनों में न खरीदें नया झाड़ू, हो सकता है पैसों का नुकसान
लालपुर पुलिस ने वारंटी शमशेर चौहान को किया गिरफ्तार
शिवपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त नमन जायसवाल को किया गिरफ्तार