होम लोन लेते समय रखे ध्यान , होम इन्शुरन्स के सहारे नही चुकाना पड़ता है ऋण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
लोग घर खरीदने या बनवाने के लिए लोन लेते हैं लेकिन अधिकतर लोग होम लोन का इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं. होम लोन का इश्योरेंस लेने के कई फायदे होते हैं. होम लोन चुकाना किसी बोझ से कम नहीं है खासकर उन परिवारों के लिए जहां कमाने वाला सिर्फ एक ही व्यक्ति हो. यह एकमात्र कमाने वाला शख्स अगर किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाए, नौकरी चली जाए या फिर किसी दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो लोन चुकाना परिवार के लिए बहुत भारी पड़ जाता है. ऐसी स्थिति में होम लोन इंश्योरेंस आपके काम आती है.
होम इंश्योरेंस और होम लोन इंश्योरेंस में अंतर
घर और उसमें मौजूद समानों की चोरी, प्राकृतिक आपदाओं आदि से होने वाले नुकसानों से होम इंश्योरेंस में कवर मिलता है. वहीं अगर किसी किसी वजह से होम लोन लिए हुए व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो होम लोन इंश्योरेंस ईएमआई चुकाने में मदद करता है.
यह ध्यान रखें कि होम लोन के साथ इंश्योरेंस
प्लान खरीदने या नहीं खरीदने का फैसला पूरी तरह से ग्राहक पर निर्भर करता है. लोन लेने वाले को कवर खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.
होम लोन इंश्योरेंस लेने के फायदे
होम लोन लेने वाले की आकस्मिक मृत्यु होने पर बाकी की किस्त इसी बीमा के जरिए जमा हो जाती है. बीमा कवर होने से यह बोझ दूसरों पर नहीं पड़ता है. लोन लेने वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी रूप से पूर्ण विकलांग होने पर होम लोन इंश्योरेंस कवर मिलता है.
लोन लेने वाले व्यक्ति की गंभीर बीमारी में भी इंश्योरेंस कवर मिलता है.
अगर किसी वजह से लोन लेने वाले व्यक्ति की नौकरी छूट जाती है, तो तीन मासिक किस्तों का भुगतान बीमा कंपनी करती है. होम लोन प्रोटेक्शन स्कीम एक टर्म इंश्योरेंस की तरह है, यानी बीमा की अवधि आप खुद तय कर सकते हैं. बीमा की अवधि के हिसाब से आपका प्रीमियम तय होता है.
कब नहीं मिलेगा फायदा?
होम लोन किसी और के नाम शिफ्ट करते हैं या समय के पहले बंद करते हैं तो बीमा कवर खत्म हो जाता है. स्वाभाविक मृत्यु या आत्महत्या के मामले भी होम लोन प्रोटेक्शन प्लान के दायरे में नहीं आते हैं. हालांकि अगर आप लोन को दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराते हैं, प्री-पेमेंट या रिस्ट्रक्चर कराते हैं तो होम लोन इंश्योरेंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
कहां से ले सकते हैं लोन इंश्योरेंस?
जिस बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NEFC) से आप लोन लेते हैं तो वो भी आपको होम लोन इश्योरेंस उपलब्ध कराती हैं. आप इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनियों से भी होम लोन इंश्योरेंस ले सकते हैं.
बीमा कंपनियां इंश्योरेंस का प्रीमियम लोन की रकम, लोन की अवधि, लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु और आय को देखकर तय करती हैं. इंश्योरेंस का प्रीमियम कुल कर्ज की राशि का 2 से 3 फीसदी होता है.
यह भी पढ़े
जीवन साथी चुनना हुआ आसान‚ दाम्पत्य जीवन पर आज ही करें अपना रजिस्ट्रेशन
अपने घर की छत में लगवाए सोलर प्लांट, घर की नहीं कटेगी बिजली, मोदी सरकार दे रही आपको सुविधा
जिओ फाउंडेशन के सदस्यों ने असहायों के बीच किया भोजन वितरित
ग्रामीण अंचल में रही सरस्वती पूजनोत्सव की धूम
स्टार कॉन्सेप्ट क्लासेज के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बिहार डिज़ीपेक्स-2022
क्या देश की राजनीति मंडल और कमंडल से आगे निकल चुकी है?
बड़ी संख्या में लोग साइबर ठगी के शिकंजे में फंस रहे हैं,क्यों?