खगड़िया पुलिस ने ‘पिता-पुत्र’ दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

खगड़िया पुलिस ने ‘पिता-पुत्र’ दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के खगड़िया में लोकसभा चुनाव को लेकर दियारा इलाके में पुलिस का सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब नक्सली गतिविधियों में शामिल पिता-पुत्र को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. खगड़िया के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से दोनों नक्सली पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किये गये.

हथियार का जखीरा बरामदः पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस के अनुसार नक्सली के घर से छह कट्टा, एक देसी राइफल के अलावा 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये दोनों पिता-पुत्र के पास से लेवी मांगने वाले कई पर्चा भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सली कथित रूप से ईट भट्ठा और जलकर वालों से लेवी वसूलते थे.

पुलिस उनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को सूचना मिली रही थी कि बेगूसराय और खगड़िया जिले के ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी मांगी जा रही है. इसके बाद दोनों जिलों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. जिसके बाद बेगूसराय में उत्तर बिहार मध्य जोनल कमिटि के सरगना सुभाष यादव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर आज खगड़िया में भी छापेमारी की गई. जिसके बाद दोनों पिता पुत्र को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. चंदन कुमार कुशवाहा, खगड़िया एसपी

पुलिस कर रही कार्रवाई: बताते चलें कि जिले का अलौली थाना इलाका वर्ष 2010 तक सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाका में था. बाद में नक्सली गतिविधि खत्म होने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया. जिसके बाद इस इलाके को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया था. लेकिन, हाल के दिनों में फिर से कुछ नक्सल गतिविधि बढ़ने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने फिर इस इलाके में कार्रवाई तेज कर दी है.

यह भी पढ़े

रुकुंदीपुर में बाबा साहब की मनायी गयी जयन्ती

जयंती पर याद किए गए भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कुरुक्षेत्र एवं करनाल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!