khaleel Ahmed mistake drowned Delhi Capitals David Warner told where the game turned IPL 2023

Hindustan Hindi News


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कहा कि खलील अहमद के कैच छोड़ने के बाद मोमेंटम एलएसजी की ओर शिफ्ट हो गया था जो टीम की हार की वजह बना। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने यह मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस मैच में केएल राहुल की टीम ने काइल मेयर्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 193 रन लगाए थे, इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 ही रन बना पाई। लखनऊ के लिए गेंदबाजी में मार्क वुड चमके जिन्होंने अपने टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया।

VIDEO: खलील अहमद की वजह से हारी दिल्ली कैपिटल्स? 6ठें ही ओवर में कर बैठे थे ये बड़ी गलती

खलील अहमद ने काइल मेयर्स का यह कैच तब टपकाया जब वह 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस विस्फोटक बल्लेबाज को फंसा रखा था। डीसी ने उन्हें हाथ खोलने का एक भी मौका नहीं दिया था। इस दबाव का फायदा चेतन सकारियार ने 6ठें ओवर में उठाया। ओवर की तीसरी गेंद पर सकारिया ने धीमी बाउंसर का इस्तेमाल किया। इस गेंद पर अपर कट लगाने के प्रयास में मेयर्स शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में तैनात खलील अहमद की ओर गेंद मैर बैठे। खलील के लिए यह लड्डू कैच था शायद इस वजह से वह चौकन्ने नहीं थे। खलील ने इस आसान से कैच को टपकाया जिसपर कोई विश्वास नहीं कर पाया। इसके बाद मेयर्स को रोकना दिल्ली के लिए काफी कठिन हो गया।

वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ”कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन इसके बाद से लय थोड़ी उनकी ओर झुक गयी। लेकिन लखनऊ की टीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। इस पर 170 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।”

दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में खास अंदाज में दिखी ऋषभ पंत की मौजूदगी, फैंस हुए इमोशनल

मेयर्स के अर्धशतक से लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ ने जीत हासिल की। 

वॉर्नर ने 50 रन की हार के बाद कहा, ”यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। हमने तेज गेंदबाजों की बदौलत शुरु में लय हासिल की थी। लेकिन उन्होंने (लखनऊ) ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजीकी।”

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, ”वुड बेहतरीन गेंदबाज है और उसने अपनी प्रतिभा और अनुभव का नजारा आज पेश किया। ”

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा, ”यह शानदार शुरूआत थी। हमें पिच के बारे में ज्यादा नहीं पता था, अच्छी शुरुआत रही। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया जो इस पिच पर उम्मीद के स्कोर से 30 रन ज्यादा रहा। काइल मेयर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाया।”

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से इस टीम ने छीना प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 का ताज, जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन है आगे

उन्होंने कहा, ”फिर वुड ने कमाल की गेंदबाजी की, यह किसी भी तेज गेंदबाज और टीम के लिए सपना होता है। पूरे गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।”

(भाषा इनपुट के साथ)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!