लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हुए खान ब्रदर्स।
कडकड़ाती ठंड में भी पूरा मैदान खचाखच भरा रहा।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत सहुली उच्च विद्यालय के प्रांगण में नव संकल्प सह मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अयूब खान, रईस खान, दानिश खान समेत कई नेताओं को लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता दिलाई।
चिराग पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनावी वर्ष है। चुनाव हमारा पांछ वर्ष का भविष्य निर्धारित करेगा। यह समझना होगा कि हम अपने सही नेता का चुनाव करें। बिहार इन पांच वर्षों में कहीं आगे जाएगा। अगर हमारा फैसला सही रहा तो हम आगे निकल जाएंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि राज्य के विकास में डबल इंजन की सरकार का रहना आवश्यक है, इसलिए हमें सोच समझकर सरकार बनानी है, क्योंकि बिहार पिछले 75 वर्ष से पिछड़ रहा है। इसका कारण यह है कि 27 वर्ष तक केंद्र और बिहार में अलग-अलग सरकारें थी, इसलिए जरूरी है कि बिहार में एक अनुकूल स्थिति बने। बिहार में एक के बाद एक विकास कार्य धरती पर उतर रही है। इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को है। बिहार को दो एम्स मिला है। प्रत्येक गरीब के कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है। आयुष्मान योजना से प्रधानमंत्री ने गरीबों का इलाज सुनिश्चित कराया है।
मोबाइल फोन प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में पहुंचाना मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का कार्य रहा है। हमारे नेता ने जात, धर्म, क्षेत्र से ऊपर उठकर कार्य करने का संकल्प लिया है, उसे मैं अवश्य पूरा करूंगा। यही कारण है कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का कार्य मैं सदैव करता रहूंगा। बिहार के नौजवानों को कैसे रोजगार मिले, इसके लिए मैं कार्य करता रहूंगा। विकसित राज्य बनाने का मैं आपसे वादा करता हूं।
अयूब और रईस खान के बारे में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि इनका कल्याणकारी कार्य मेरे पास पहुंचा था। जाति,धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने इन्हें पार्टी में शामिल करने का आग्रह किया था। इनके आने से पार्टी मजबूत होगी। आप सभी उनके हाथ को मजबूत करें और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना इस पूरी टीम का लक्ष्य होगा।
वही अयूब खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम जनता के लिए कार्य करते रहेंगे। हमारे लिए जो भी कार्य लाया जाएगा मैं उसे अवश्य पूरा करूंगा। रईस खान ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो कार्य मुझे सौंपा जाएगा मैं उसे पूरा करूंगा। जनता के कल्याणकारी कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर जमुई से सांसद अरुण भारती, हुलास पांडेय समेत लोजपा के कई राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहे। खान भाइयों ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र,चांदी का मुकुट,तलवार और तैलचित्र देकर किया।
सभा का संचालन लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान ने किया।
- यह भी पढ़े……………
- जमुई में मछली मारने के विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली
- महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
- जनरेशन अल्फा के बाद अब जेन बीटा 2025 से आ गई है!