मशरक कृषि कार्यालय में खरीफ महाअभियान कर्मशाला व प्रशिक्षण
कृषि समन्वयक व कृषि सलाहकार के अनिश्चित कालीन हड़ताल से नही जुटे किसान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल महा अभियान कर्मशाला व प्रशिक्षण आयोजित हुआ। लेकिन इस शिविर में किसानों को कम उपस्थिति से इसकी सफलता पर प्रश्न चिह्न लगने की बात दबे जुबान लोगो ने कही। क्योंकि किसानों से जुड़े कृषि समन्यवक व किसान सलाहकार पिछले सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है।
जिसका बहुत बड़ा असर आज के शिविर में उनकी अनुपस्थिति से भी दिखा । मशरक प्रखंड कृषि विभाग के सभागार में कर्मशाला में मुख्य रूप से कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष रविकांत सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष तिवारी, सहायक तकनीकी आशीष रंजन, भाजपा मंत्री धीरज कुमार सिंह, बीज विक्रेता मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए ।
किसानों के बीच कृषि पदाधिकारी ने सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदानित बीज के संदर्भ में सभी योजनाओं को बताया। लेकिन कहना यह है कि क्या इसका लाभ पंचायत स्तर पर इच्छुक सभी किसानों को पहुंच पाएगा यह संभव नहीं है। समन्यवक व किसान सलाहकारों के 6 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। गोदाम में सरकार द्वारा दिया गया बीज जस का तस पड़ा हुआ है।
किसान समन्यक व किसान सलाहकार के नियमित कार्य करने से क्षेत्र के किसानों को समय से ओटीपी मिलने का कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा किसानों को प्राप्त हो जाता था। लेकिन उनके हड़ताल पर रहने के कारण किसानों को समय से ओटीपी नहीं मिल रहा है।
जिसके कारण किसान अपना अनुदानित दर पर बीज लेने में असमर्थ है। इस संदर्भ में किसानों के बीच परेशानी को लेकर कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए एटीएम बीटीएम की व्यवस्था किया गया। लेकिन क्षेत्रों में यह बेअसर दिख रहा है।
यह भी पढ़े
महागठबंधन का एक दिवसीय धरना मशरक में आयोजित , केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बृजभूषण शरण सिंह पर एफ़आईआर से क्या समस्या का हल होगा?
भाजपा सरकार के महंगाई बेरोजगारी फासीवादी उन्माद से देश की जनता त्रस्त है
केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
बृजभूषण सिंह के खिलाफ करीब 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में फाइल
गोइयानार गांव में आग लगने से तीन घर स्वाह हुआ , कई मेडल एवं प्रमाण पत्र भी जले