खरीफ कार्यशाला में किसानों को दी गई खरीफ फसल की जानकारी
किसान सलाहकारों समन्वयको के हड़ताल पर जाने के कारण कार्यशाला पर पड़ा असर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को खरीफ कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान के अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर किसानों की उपस्थिति काफी कम रही । कार्यशाला में आई महिला किसानों में जीविका दीदी सर्वाधिक थी । किसानों की उपस्थिति कम होने का कारण किसान सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने के कारण किसानों तक सूचना का नही पहुंचना बताया जाता है ।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , बीडीओ मुकेश कुमार यादव एवं सीओ रंधीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला सह प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बीडीओ ने किसानो को मौसम के अनुकूल तकनीकी विधि से खेती करने को प्रेरित किया । उन्होंने कृषि पदाधिकारी सहित कृषि से जुड़े कर्मियों को आह्वान किया कि किसानों को आधुनिक खेती से अवगत कराया जाय ।
सीओ ने कहा कि किसान अगर आधुनिक विधि से खेती करें तो सफलता जरूर मिलेगी । इस अवसर पर पौधा सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि किसान कम लागत में अधिक लाभ की खेती को बढ़ावा दें । कार्यशाला में मिट्टी जांच , ड्रिप सिंचाई प्रणाली , मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने , जैविक खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाने पर फोकस किया ।
बीएओ बिरेंद्र कुमार मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान नर्सरी तैयार रखे । मौसम अनुकूल होगा । किसान रासायनिक उर्वरक के बदले जैविक खाद का प्रयोग करें । उन्होंने खरपतवार नाशक नियंत्रण , सिंचाई प्रबंधन , फसल को रोग से बचाने आदि पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अगलगी में लाखों के सामान जलकर राख
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने एसडीएम को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
दो हजार के नोट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
Amarnath yatra 2023:अमरनाथ गुफा के दर्शन का महत्व
अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, बंद कमरे में मिला शव