Khatron Ke Khiladi 13 में इस कंटेस्टेंट को कीड़े ने काटा, खतरनाक स्टंट करते हुए ऐसा हुआ हाल

Khatron Ke Khiladi 13 में इस कंटेस्टेंट को कीड़े ने काटा, खतरनाक स्टंट करते हुए ऐसा हुआ हाल


Khatron Ke Khiladi 13: शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) के होस्ट रोहित शेट्टी ने फैंस को खुशखबरी दी है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका में शुरू हो गई है. शो में कौन-कौन होगा, इसका खुलासा भी हो गया है. इसमें एक नाम नायरा बनर्जी है. नायरा ने एक बातचीत में एक साहसी स्टंट के दौरान अपने भयानक अनुभव को बताया है. इस स्टंट में एक्ट्रेस को कीड़ों ने गहरे कट दिए, जिसके निशान रह गए.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

न्यारा बनर्जी को कीड़े ने काटा

शो ‘पिशाचिनी’ से दिल जीतने के बाद न्यारा बनर्जी ने खतरों के खिलाड़ी 13 के एक स्टंट के बारे में बात की. एक्ट्रेन ने बताया, हमारे पास एक स्टंट था जहां हम पर कीड़े फेंके गए थे! उन्होंने हमें हर जगह काटा! मेरे निजी अंगों पर गहरे कट के निशान हैं. शुक्र है, यह अब ठीक हो रहा है, लेकिन काटे जाने का एहसास भयानक है! ये जानने के बाद इतना तो श्योर है कि इस बार दर्शकों को शो में एक से बढ़कर स्टंट देखने को मिलेगा.

न्यारा बनर्जी ने कही ये बात

ईटाइम्स से बातचीत में खतरों के खिलाड़ी 13 में भाग लेने के बारे में न्यारा ने कहा था, मैं चैनल के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखने के लिए रोमांचित हूं, और इस बार यह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ पर धमाकेदार है. मुझे विश्वास है कि यह नई यात्रा शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से मेरी सीमाओं का परीक्षण करेगी और मैं नए जोश के साथ प्रत्येक चुनौती का सामना करने के लिए उत्साहित हूं.

खतरों के खिलाड़ी 13 में हुआ एलिमिनेशन

बता दें कि शो के कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा की ओर से इंस्टाग्राम स्टोरी में इशारा किया है कि दो कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर कर दिया गया है. हालांकि आकाश ने यह भी कहा कि निकाले गए प्रतियोगी भारत वापस नहीं आएंगे बल्कि उन्हें केप टाउन में रहने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों के रूप में प्रतियोगिता में फिर से प्रवेश करने का मौका मिल सकता है.



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!