Breaking

खेड़वा मेला आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी  

खेड़वा मेला आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी
श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खेड़वा माई स्थान का तीन दिवसीय पूजा ब वार्षिक मेला आज शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगा । मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी  कर ली गई है ।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बसंतपुर के साथ साथ अनुमंडल के भी पुलिस बल मेले में तैनात की जाएगी । महिलाओ की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। देवी स्थान के पूरब के तरफ कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।

कुछ युवा भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, खेडवा माई स्थान पर बुधवार को एस डी पी ओ पोलस्त कुमार, एस डी ओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ रज्जन लाल निगम सीओ सुनील कुमार मेले में जाकर सुरक्षा का जायजा लिए।

गोपालगंज जिले के थावे में रहसू भगत नामक देवी भक्त रहता था । जंगल से बन झाड़ी काटकर। बाघों से देवरी करता था । थावे के चेरी बंश के राजा मदन सिंह इस चमत्कार को सुन रहसु को दरबार में बुलाकर कहा कि अगर तुम को देवी का दर्शन होता है, तो हमे भी दर्शन कराओ।

राजा के हठ के आगे रहसु की एक नही चली और रहसू ने कातर भाव से देनी का आह्वान कर दिया । कामाख्या ( असम) से देवी थावे जाने के क्रम में कुछ पल के लिए यहा ठहरी थी ।
विशेषता , कहा जाता है कि मेले में दूर दूर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए यहां आते है । यहां तीन दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है ।

यहां आज भी बलि प्रथा है, लेकिन खून पर एक भी मक्खी नही दिखाई देती है । ऐसे यहां सालो भर पूजा अर्चना, अष्टयाम तथा हवन का कार्य चलता रहता है। मां सबकी मनोकामना पूर्ण करती है ।

सतलोकी गंगा दास जी महाराज के अनुसार सच्चा भक्त आज भी मां की अनुभूति प्राप्त करता है ।
जाने का मार्ग । महाराजगंज से 10 किलो मीटर उत्तर, बसंतपुर मुख्यालय से महाराजगंज रोड में 3 किमी दक्षिण स्थित है

यह भी पढ़े

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में दुकानदारों को सख्त आदेश 

महमदपुर पांडेय टोला गांव के युवक की गुरुग्राम में हुई मौत, खबर मिलते ही घर में मचा कोहराम

गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही दियारा इलाके में बाढ़ का पानी कर गया है प्रवेश  

भगवानपुर हाट की खबरें :सरपंच संघ के बैठक में  धरना को सफल बनाने पर चर्चा

एडीएम ने किया कई योजनाओं का भौतिक रूप से जांच

Leave a Reply

error: Content is protected !!