आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर खेग्रामस ने पांच माँगो को लेकर किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, आन्दर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के आन्दर प्रखण्ड मुख्यालय पर आखिल खेत एव ग्रामीण मजदूर सभा के 5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अपनी पांच माँगो को लेकर प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मांग पत्र को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौपा गया।
वही अपनी मांगों को लेकर खेग्रामस के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा राम,प्रखण्ड सचिव प्रेम राम ,पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव,भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव का.युगल किशोर ठाकुर ने प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारा लगा रहे थे गरीबो को लाभार्थी कहकर अपमानित करना बंद करो,लाभार्थी शब्द के लिए मोदी-शाह माफी माँगो, मेहनत कस मजदूर हैं हम तुम्हारा लाभार्थी नही,अडानी अम्बानी से यारी और गरीबो पर महंगाई का बोझ नही चलेगा।
वही अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र में , 1. जो जहां बसे हैं, का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून! सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा!2. मनरेगा में 200 दिन काम, 600 रुपए दैनिक मजदूरी और समय पर भुगतान!3. सभी बुजुर्गों, विकलांगो और विधवाओं को 3000 रुपए मासिक पेंशन!4. शिक्षा-स्वास्थ्य के अधिकारों के साथ दलितों- आदिवासियों- मजदूरों- गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली5.दलित-आदिवासियों-अकलियतों के सम्मान और अधिकारों की गारंटी किया इन मांगो को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा गया।
प्रदर्शन में पूर्व जिलापार्षद शितल पासवान, मंजिता कौर,मुन्ना साह,जिलापार्षद मंजू देवी,उधव यादव,दीनानाथ राम,श्रीराम मांझी पप्पू यादव आदि सौकड़ों के संख्या में मौजूद थे
यह भी पढ़े
मेरी माटी मेरा देश से आजादी के अमृत महोत्सव का होगा समापन,कैसे?
फर्जी राइस मिल-पता भी गलत’, करोड़ों के धान घोटाले में नीलामी एक्शन के बीच बड़ा खुलासा
पुरुषोत्तम मास का तीसरा सोमवार महादेवा धाम में आस्था और श्रद्धा का महासैलाब लेकर आया
स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन हेल्दी बेबी शो का आयोजन: