रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के सैदपुरा गांव में शनिवार की रात खिचड़ी प्रसाद महा भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर 500 से ज्यादा लोगों को प्रसाद खिलाया गया। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के सदस्य अनूप कुमार के सहयोग से इस महाभंडारे का आयोजन किया गया।
श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस लौटने के बाद इस महा भंडारे का आयोजन किया गया था। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के बाद कन्या पूजा या भंडारा करते हैं।
इस मौके पर श्रीभगवान सिंह, सुमन सिंह, मनोरंजन साह, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह जिशु, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने बताया कि मातारानी के दर्शन के बाद श्रद्धालु प्रसाद वितरण का कार्य कर रहे है।
यह भी पढ़े
वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
न्यायपालिका में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण होने चाहिये-एनवी रमना,प्रधान न्यायाधीश.