वाराणसी में पर्यटन का नया ठिकाना खिड़किया घाट, देव दीपावली से पहले पूरा होगा सौंदर्यीकरण का काम, नौकायन का भी बनेगा केंद्र
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक बढ़े पर्यटकों के दबाव को कम करने के लिए खिड़किया घाट के रूप में बेहतर विकल्प तैयार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में खिड़किया घाट गंगा में सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त जल विहार का साक्षी बनेगा।
दुनियाभर से बनारस को निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों को जल्द ही खिड़किया घाट का नया ठिकाना मिलने वाला है। देव दीपावली से पहले खिड़किया घाट पर पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा। गंगा में नौकायन के लिए खिड़किया घाट को भी केंद्र बनाया जाएगा और इस घाट के संवरते ही गंगा में रूट प्लान लागू कर नाव और क्रूज का संचालन किया जाएगा।