खुंझवा:डे नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में बली को हराकर उसरी बनी चैंपियन
भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार व भावी मुखिया प्रत्याशी पति ने बांटा पुरस्कार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवाँ गांव में शुक्रवार की रात दीवान खेल मैदान में डी एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट खुजवाँ प्रियीयम लीग का फाइनल उसरी बनाम बली के बीच खेला गया। जिसमे उसरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। जिसके बाद उसरी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 54 रन बनाया। जबाब में बली की टीम 7 ओवर में 28 रन पर ही सिमट गई। उसरी टीम ने यह मैच 26 रन से बली की टीम को हरा कर ट्राफी पर किया कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब उसरी के अर्जुन कुमार व मैन आफ द सीरीज उसरी के सरफराज को दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान बाकी खिलाडियो को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ट्राफी विजेता उसरी टीम के खिलाड़ीयों को मुख्य अतिथि खुजवाँ गांव निवासी समाजसेवी राजकिशोर चौरसिया व आंदर प्रखंड के सिवरी निवासी भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार प्रिंस कुमार सिंह राजपुत ने ट्राफी प्रदान किया। फाइनल मैच के पूर्व चार राउंड का खेल कराया गया। जिसमें उसरी व बली की टीम फाइनल में पहुँची व दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस खेल की कमेंट्री सुजित कुमार निराला, स्कोरिंग साजिद हुसैन व मोहम्मद कैफ ने किया। अंपायरिंग असगर रजा व शाहरुख ने की। खेल के दौरान आयोजक राकेश चौरसिया, इमरान आलम, सुहैल, असगर रजा, शाहरूख, कुमैल रजा, मोहमद कैफ सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
तीन बच्चों की मां को नाबालिग से हुआ प्यार,शादी करने पहुंची बिहार.
बिहार के बेगूसराय में मॉल में नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेढ़ में 5 जवान शहीद, 10 से अधिक घायल.
सुहागरात पर पत्नी की असलियत जानकर उड़े पति के होश, रात 12 बजे ही ससुर को लगाया फोन