खुशबू के छह गोल की बदौलत बिहार ने तमिलनाडु को 14-3से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया
खुशबु को मिला आज के मैच का बेस्ट प्लेयर का आवार्ड ।
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तरप्रदेश के लखनऊ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में हैन्डबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजीत 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप में मैच के दुसरे दिन बिहार और तमिलनाडु के बिच पहला मुकाबला हुआ जिसमें बिहार की कप्तान अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबु ने महत्वपूर्ण छ: गोल दागते हुए बिहार को तमिलनाडु पर 14-3से विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
विदित हो कि खुशबू सिवान जिला के मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षण शिविर की खिलाड़ी है ।खुशबु आसांव निवासी पिता पंचदेव यादव माता पानमती देवी की बड़ी संतान है ।
खुशबू के पिता एक खेतिहर मजदूर हैं जो गौ पालन कर परिवार का भरण पोषण करते हैं । खुशबु के कोच एवं खेल गुरु संजय पाठक ने बताया की खुशबू चार बहन है जिसमें से 3 बहनें आवासीय प्रशिक्षण शिविर में रहकर पढ़ाई एवं खेल की प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं ।
पाठक ने बताया की खुशबू के पिता समाज के लिए एक नजीर हैं जो बेटियों के संग बेटों के सपनों को संजोये हुए हैं । खुशबु के इस शानदार प्रदर्शन पर सिवान जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
यह भी पढ़े
दरौली में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, विद्यालय परिसर से टाटा सूमो गाड़ी चोरी
पत्नी से जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में कर्नाटक का व्यक्ति गिरफ्तार
दोनों हाथ और एक पैर गंवाने के बाद भी हार नहीं मानी सरिता, चित्रकारी कर तमाम उपलब्धियां किया हासिल