कबड्डी प्रतियोगिता में सकिरा टोला को परास्त कर खुटवनिया ने दर्ज की जीत

कबड्डी प्रतियोगिता में सकिरा टोला को परास्त कर खुटवनिया ने दर्ज की जीत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया ब्यूरो गोपालगंज : कुचायकोट के पाण्डेय खरेया में सोमवार को आदियोगी योग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वधान में गँवई कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक पाठक ने फीता काटकर किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे मंच मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के शिवम मिश्रा, करन मिश्रा, आशीष पाण्डेय, प्रभात मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा। खेल मैदान में निर्णायक की भूमिका में गौरव दीक्षित व शुभम मिश्रा रहे व उदघोषक के रूप में आदित्य प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। समिति के विकास मिश्रा ने इस आयोजन के साथ यह प्रतिवर्ष छठ पूजा के पारण के दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है। गँवई कब्बडी प्रतियोगिता पाण्डेय खरेया में चार टीम दुबलिया, गुलौरा, खुटवनिया और सकिरा टोला ने भाग लिया जिसमें फाइनल में सकिरा टोला को परास्त कर खुटवनिया ने विजय प्राप्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!