फुलवरिया थाना अंतर्गत अपहृत बच्चा 48 घंटे के अंदर बरामद, अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

फुलवरिया थाना अंतर्गत अपहृत बच्चा 48 घंटे के अंदर बरामद, अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना अंतर्गत दिनांक 26.09.2024 को ग्राम मजिरवां कला से अनीश कुमार (उम्र 8 वर्ष) का अपहरण एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधी द्वारा कर लिया गया तथा फोन कर दस लाख रूपया फिरौती की राशि मांग किया गया।

जिस संदर्भ में अपहृत लड़का अनीश कुमार के माता जीवन ज्योति देवी पिता रामानंद सिंह ग्राम मजिरवां कला थाना फुलवरिया के फर्दबयान के आधार पर फुलवरिया थाना काड सं0-274/2024 दिनाक 26.09.2024 धारा 140 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।कांड के त्वरित उद्भेदन हेतू अनु०पु०पदा० हथुआ के नेतृत्व में एक टीम (फुलवरिया थाना टीम एवं DIU टीम) गठित किया गया।

 

गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के एस०ओ०जी० टीम के सहयोग से देवरिया जिला के मथौला चौक से अपहृत बच्चे अनीश कुमार को सकुशल बरामद किया गया तथा बच्चे के निशानदेही पर लाढ़ थाना अंतर्गत छापेमारी कर अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाईक, एक कार एवं एक पीला टी-शर्ट (घटना के समय अभियुक्त का पहना हुआ) बरामद किया गया।

 

इस कांड में संलिप्त शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता कुछ इस प्रकार है 1. अमित कुमार सिंह पे० नथुनी सिंह सा० नेमा थाना लाढ़ जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) इनके पास से जो सामान बरामद किया गया है जैसे कार-01बाईक-01पीला टी-शर्ट -01 ((घटना के समय अभियुक्त का पहना हुआ

यह भी पढ़े

एसपी सारण द्वारा डोरीगंज में कल रात हुई गोलीबारी घटना का स्थल निरीक्षण एवं दियारा क्षेत्र में विशेष सर्च आपरेशन

एक नेशन एक इलेक्शन के तर्ज पर देश में लागू होना चाहिए एक समान शिक्षा प्रणाली: जीतनराम मांझी

दुर्गा पूजा अखाड़ा व जलूस मे डीजे, आर्केस्ट्रा व धारधार हथियार पर रहेगा प्रतिबंध 

जयंती पर याद की गई स्वर कोकिला लता मंगेशकर, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

सीवान के अर्पित आदित्य का ग्लोबल ब्रांडेड साफ्टवेयर अमेरिकी कंपनी में 54 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

Leave a Reply

error: Content is protected !!