12 घंटे के अंदर अपहृत चालक पूर्णिया से बरामद, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
(बेगूसराय)। थाना क्षेत्र के खरहट ग्राम निवासी जीप चालक ब्रजेश यादव के अपहरण के मात्र 12 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया। अपहृत चालक की पत्नी स्वीटी देवी ने पति के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था।साहेबपुर कमाल पुलिस ने अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी और 12 घंटे के अंदर पूर्णिया जिला निवासी दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया एवं अपहृत चालक को सकुशल बरामद कर लिया।
थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को जीप चालक की पत्नी स्वीटी देवी ने दो लोगों द्वारा उनकी पति को अपहरण कर पूर्णिया ले जाने की प्राथमिकी अंकित कराई थी।अपहरणकर्ता दो लाख की रंगदारी मांग रहे थे। तत्काल इसकी वरीय अधिकारी को दी गई। एसपी ने बलिया डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बलिया डीएसपी विनय कुमार राय तत्काल छापेमारी टीम को पूर्णिया रवाना किया।
12 घंटे के अंदर छापेमारी टीम ने पूर्णिया से दोषी अपहर्ता पूर्णिया जिले के सदर थाना अंतर्गत राहुल पासवान के पुत्र 26 वर्षीय सुभाष कुमार एवं सदर थाना के ही चंपा टोल पूर्णिया निवासी अनिल चक्रवर्ती के पुत्र अनिकेत चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अपहृत चालक खरहट निवासी जय प्रकाश यादव के पुत्र ब्रजेश यादव को भी सकुशल बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चालक ब्रजेश से दो लाख बीस हजार रुपये के लेन देन का मामला था। राशि वसूली के लिए ही मात्र धमकाने के लिए अपहरण किया गया था। इधर अपहृत की पत्नी ने बताया कि चार दिसंबर की सुबह उनके पति जीप लेकर मल्हीपुर चौक गए थे। उसी समय अपहर्ता उन्हें पूर्णिया ले गए और स्टेशन पर बंधक बनाकर रखा। साथ ही दो लाख रुपये की मांग की।
यह भी पढ़े
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन