सगदाहा जंगल से अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
जमुई पुलिस ने 3 अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, कार और 2 बाइक जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। खैरा के एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि 21 जनवरी को सगदाहा गांव से जावेद अंसारी का अपहरण किया गया था। पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत के मोबाइल लोकेशन के आधार पर सगदाहा जंगल में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने न केवल जावेद अंसारी को सकुशल बरामद किया, बल्कि अपहरण में इस्तेमाल की गई एक कार और दो बाइक के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में चिहुटिया गांव के सर्वजीत कुमार, बोधवन तालाब के राजेश कुमार भगत और तरी दाबिल के अमित कुमार शामिल हैं।
सभी आरोपियों को खैरा थाने में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा