मधेपुरा में स्कूल बस से किडनैप छात्र खगड़िया से बरामद, पुलिस ने 6 घंटे में कर दिया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा जिले में मंगलवार को स्कूल बस से 7 साल के छात्र के अपहरण के छह घंटे के भीतर पुलिस ने उसे खगड़िया से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया कि लड़के का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। आलमनगर के कृष्णा बोर्डिंग स्कूल के छात्र को मंगलवार सुबह करीब 7 बजे स्कूल बस से किडनैप कर लिया गया था, जिसमें वो 40 अन्य छात्रों के साथ स्कूल जा रहा था।
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. संदीप सिंह ने बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की पुष्टि करते हुए एचटी को फोन पर बताया कि दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, फिरौती के लिए लड़के का अपहरण किया गया था। बच्चे को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया है। जहां किडनैपर्स ने छात्र को अगवा किया था।एसपी ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।
उन्होंने कहा, यह पुलिस के लिए एक चुनौती थी और हमें खुशी है कि बच्चे को सुरक्षित बरामद किया जा सका। बच्चे की पहचान व्यवसायी और फुलौत निवासी राकेश साह के बेटे मयंक कुमार के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार की सुबह पुरैनी थाना अंतर्गत पड़ने वाले करहमा चौक के पास स्कूल बस से उठाया गया था।
वहीं बच्चे के पिता राकेश साह ने मधेपुरा एसपी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दिवाली पर खुशियां लौट आईं। बच्चा हमेशा की तरह सुबह करीब 6.30 बजे स्कूल के लिए निकला और आधे घंटे के अंदर करहमा चौक के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने स्कूल बस को रोका और बच्चे को जबरन लेकर मौके से फरार हो गए थे।
यह भी पढ़े
मोतिहारी: इंस्पेक्टर के घर बरामद की गई 22 बोतल विदेशी शराब, पुलिस को देखकर चुपके से हुए फरार
नींद में खलल पड़ने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काट दिया गर्दन
1 नवंबर से बदल रहा नियम, Airtel Jio Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, काम की ख़बर
मेरे साले को निपटा देना..’ मधेपुरा से भागलपुर आए थे शूटर
अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस किया बरामद
माली थाना के दारोगा सीवान के लाल विनोद कुमार यादव की दिल का दौरा पड़ने से मौत