अपहरणकर्ता गिरफ्तार एवं अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक 27.08.23 को सा0 सबलपुर बभनटोली निवासी ऋतुराज हंस को घर से पटना जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया एवं उनके परिजन से फिरोती की मांग की गई | इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या -805/23, दिनांक 28.08.23, धारा-364 (A) भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया |
सोनपुर पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर अररिया पुलिस के सहयोग से कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 06 अपहरणकर्ताओ को अररिया जिला से गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में अपहरणकर्ता द्वारा फिरोती के लिए अपहरण कर लेने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेहि पर अपहृत ऋतुराज हंस, पिता अनिल कुमार, सा0 सबलपुर बभनटोली, थाना सोनपुर, जिला सारण को अररिया जिला से सकुशल बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 मोटरसाईकिल, 01 देशी पिस्टल, 01 देशी सिक्सर, 05 जिन्दा कारतूस, 07 मोबाईल को बरामद किया गया | घटना के संबंध में अन्य बिन्दुओं पर जाँच जारी है तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. रौशन कुमार, पिता बिसो यादव सा0 परशर्मा, थाना राघोपुर, जिला सुपौल।
2. सुनील कुमार, पिता स्व० विजय यादव, सा) सुखासनी, थाना पिपरा, जिला सुपौल। 3. मुकेश कुमार, पिता भुलेंद्र यादव, सा० तुलापट्टी, थाना किशनपुर, जिला सुपौल। 4. अंकित कुमार, पिता सुवेंदर यादव सा0 बनमाइटहरी, थाना सलखुआ, जिला सहरसा ।5. प्रिंस कुमार, पिता विद्यानंद कुमार, सा0 धमसेना, थाना सौरबाजार, जिला सहरसा ।
6. विक्की कुमार, पिता जवाहर राय, सा० बाजितपुर, थाना बाढ़, जिला पटना ।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-
1. अपहृत -01. 2. स्विफ्ट डिजायर कार -01, 3. मोटरसाईकिल -01, 4. देशी पिस्टल-01 5. देशी सिक्सर-01, 6. जिन्दा कारतूस 05, 7. मोबाईल-07 |
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी तथा अररिया पुलिसः ।
यह भी पढ़े
ग्राहक को पीटने वाला स्टेट बैंक के कर्मी हुआ निलंबित
सीवान डीएम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक
पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार