फिरौती के लिए किया गया अपहरण,अपहृत छात्र झारखंड से बरामद, तीन अपराधी गिरफ़्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के सीमांत से अपहृत छात्र को झारखंड के चतरा जिले से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस अपराध में अन्य की तलाश जारी है।पूरा मामला सामने आया है, जो कि साइंटिस्ट आशीष भारती ने बताया था कि इमामगंज थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के घाट से नवमी कक्षा के छात्रों का अपहरण कर लिया गया है।
5 लाख रुपए की मांग की जा रही थी… पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था और जगह-जगह पर अपार्टमेन्ट की तलाश की गई थी।इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इमामगंज से सटे झारखंड के छत्रा जिले में अपरहृत को छिपा कर रखा गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम चतरा पुलिस के सहयोग से हंटरगंज थाना क्षेत्र के हिरिंग गांव के जंगल में घेराबंदी की गई तो छात्र सकुशल को बरामद कर लिया गया।
साथ ही हंटरगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में रहने वाले राहुल कुमार रंजन, अमित कुमार और सुशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया, इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में शामिल और उद्यमियों की तलाश जारी है। पुलिस के द्वारा वह फोन भी बरामद किया गया है जिससे कर्ज की नकदी छीनी जा रही थी। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के कुछ घंटे पहले ही बिना किसी नोट के नकदी बरामद कर ली और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े
एसडीओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष शिविर में फोटो सुधार का किया निष्पादन
तालाबों से बढ़ेगा भूजल का स्तर,कैसे?
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
परौणा गांव के टीम ने से जगदीशपुर को हराया
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
विश्वविद्यालयों-कालेजों के खाते में पड़े 2000 करोड़ पर केके पाठक का एक्शन,क्यों?
वर्ष 2024 के लिये योजनाबद्ध अंतरिक्ष मिशन क्या हैं?