कॉलेज जा रही छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआइआर

 

कॉलेज जा रही छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआइआर

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की शाहपुर पंचायत की एक नाबालिग महादलित छात्रा का कॉलेज जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद छात्रा के पिता प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए छौड़ाही ओपी का चक्कर काट रहे हैं। वहीं अपहर्ता छात्रा के स्वजनों को हत्या कर देने की धमकी दे रहे हैं।

घर से निकली छात्रा, हो गया अपहरण

इस संंबंध में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत निवासी सुरेश दास द्वारा छौड़ाही ओपी पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विगत नौ अप्रैल को उनकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री मेघौल कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। परंतु, वापस घर नहीं आई। स्वजनों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की गई तब दो दिन के बाद पता चला कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार वार्ड नंबर पांच निवासी बजरंगी यादव, खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के गोसाइमठ निवासी अंजलि कुमार, हसनपुर थाना क्षेत्र के खराज निवासी रणधीर दास एवं छौड़ाही ओपी क्षेत्र के भोजा निवासी नीतीश कुमार जो गांव में ही उनके घर के बगल में सैलून चलाता है, सबों ने मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।

सूचना के बावजूद पुलिस बनी निष्क्रिय

आवेदन में कहा गया है कि जानकारी मिलते ही पुत्री के सकुशल बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन छौड़ाही पुलिस को दिया। आवेदन देने के तीन दिन हो चुके हैं। अब तक पुलिस जांच पड़ताल के लिए भी नहीं आई है। वहीं बजरंगी यादव एवं उसके गैंग के अन्य अपराधी मोबाइल नंबर 7361018248 से बार-बार धमकी भरा कॉल कर रहे हैं। अपहर्ता कह रहा है कि पुलिस के पास भागदौड़ किया तो पुत्री के साथ साथ तुम्हारे परिवार के लोगों की हत्या कर देंगे।

पुलिस का दावा: हो रही कार्रवाई

इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि आवेदन लेट से दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही छात्रा की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।

 

यह भी पढ़े

पचरूखी के  मखनुपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल

शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब हाजिरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल

बिजली विभाग की अकर्मण्यता से नाराज ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी, किया प्रदर्शन

बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?

Leave a Reply

error: Content is protected !!