युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे दफनाया,बदबू के कारण शव बरामद
तीन दिनों से गायब था युवक, परिजन कर रहे थे तलाश
पुलिस मामले में एक को हिरासत में लेकर कर ही है पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के सहाजितपुर थानाक्षेत्र के बंगालीपट्टी में एक युवक की हत्या कर शव को नहर किनारे झाड़ियों के नीचे दफन कर दिया गया । रविवार की देर शाम को खुदाई कर शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान बंगालीपट्टी निवासी कामेश्वर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में की गई है। वह तीन दिनों से अपने घर से गायब था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मृतक के घर मातम पसरा है।
हत्या कर शव दफन किये जाने की सूचना पर डीएसपी सदर संतोष कुमार तथा सहाजितपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार मौके पर पहुंच त्वरित कार्रवाई में जुट गए थे। सीओ स्वामीनाथ राम की उपस्थिति में चिह्नित स्थल पर खुदाई कराई गई। वहां से शव को बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुणाल तीन दिनों से घर से गायब था। परिजन युवक की खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच उसके पिता को हत्या कर साक्ष्य छुपाए जाने के उद्देश्य से शव को दफन किये जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी के बाद परिजन सुनसान नहर के किनारे पहुंचे थे। वहां मिट्टी के तीन ढेर बने थे। झाड़ी के नीचे मिट्ठी के ढेर देख परिजनों को एक से अधिक शव दफन किये जाने का अंदेशा हुआ। मृतक के पिता ने आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। हालांकि खुदाई के बाद युवक का शव ही बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया युवक की हत्या दो दिनों पूर्व गला दबा कर की गई लगती है। शव मिट्टी से सना है तथा उससे तेज बदबू भी आ रही थी।
यह भी पढ़े
जमीन की खरीद-बिक्री में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में चली गोली
मशरक में दो दर्जन से अधिक परिवार ने जातीय गणना नहीं कराया
हाथों में तिरंगा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली
रंगदारी एवं लूटकांड का सफल उद्भेदन, 02 अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मत्स्य कृषक मनोज साहनी व उनकी पत्नी हुए रवाना