ससुराल जाने से इनकार करने पर पत्नी और दुधमुहे बच्चें को मार डाला
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के नवादा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला को पति संग ससुराल जाने से मना करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पति पर आरोप है कि उसने पत्नी और 4 महीने के दुधमुहे बच्चे की नृशंसता से हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी पैदल ही भाग रहा था, जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. डबल मर्डर का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पनछेका गांव की है. बताया जाता है कि हत्यारोपी पति अपनी पत्नी और बच्चे की सिर्फ इस बात के लिए हत्या कर दी की महिला ने ससुराल जाने से मना कर दिया था. बलराम सिंह पर आरोप है कि उसने बीती देर रात पत्नी पूनम कुमारी और बेटे विशाल कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बलराम ने बताया कि वह लगातार अपनी पत्नी को ले जाने के लिए आ रहा था. दशहरा के दौरान उसकी पत्नी मायके आ गई थी. वह लगातार उन्हें अपने घर रांची ले जाना चाह रहा था, लेकिन पूनम हर बार मना कर देती थी. इसी बात से चिढ़कर उसने पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी.
मृतक पूनम कुमारी के पिता ने बताया कि घर के सभी लोगों ने बलराम को समझाया था कि छठ के बाद वह उसे ले जाए. घर मे इस बार छठ का त्योहार हो रहा था, इसलिए पारण के बाद वह विदाई कर देंगे. इसके बाद रविवार देर रात सबकुछ ठीक-ठाक था. सोमवार को पूनम के पिता ने जब उन्हें जगाने के लिए गए थे कमरे में उनकी लाश मिली. यह देखकर वह हतप्रभ रह गए.
गांव में यह बात तेजी से फैल गई. इसके बाद ग्रामीण बलराम को तलाशने लगे. गांव से कई लोग ढूंढने निकले तो वह नारदीगंज के परड़िया गांव में पकड़ा गया. पत्नी और बच्चे की हत्या कर अहले सुबह वह पैदल ही गांव से निकल गया था. ग्रामीण उसे पकड़कर गांव ले आए. हत्या की सूचना स्थानीय नारदीगंज पुलिस को दी गई, जहां ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले किया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेते हुए उनको पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बलराम रांची में राजमिस्त्री का काम करता है और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी.
यह भी पढ़े
महापर्व पर विशेष – द्रौपदी ने भी किया था “छठ व्रत”:-श्रीश्री शैलेश गुरुजी
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल
07 नवम्बर जन्मदिवस – चन्द्रशेखर वेंकटरमन
मांझी की खबरें – संत धरणी दास मठ परिसर में विशाल भंडारा का आयोजन