बिहार के किंग्स ऑफ दियारा! पहले हाथ में हथियार लेकर बनाई रील्स, अब लग गई हथकड़ी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस ने पटना के दानापुर इलाके में अपने खौफ को जमा रहे सन्नी नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. सन्नी इलाके का कुख्यात बदमाश था. सन्नी का शौक हाथों में हथियार लेकर रील्स बनाना और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना था. वहीं उसका काम नये और कम उम्र के लड़कों को अपने गैंग में शामिल करना था.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दानापुर का रहने वाला सन्नी की गिनती इलाके के कुख्यात में होती थी.
वह आए दिन हथियारों के साथ अपने रौब को दिखाता था और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर उसे अपलोड करता था.खुद को कहलवाता था छोटा सरकार सन्नी खुद को लोगों से छोटा सरकार भी कहलवाता था. साथ ही उसने किंग्स ऑफ दियारा नाम से अपना संगठन भी बना लिया था. सन्नी ने सोशल प्लेटफॉर्म पर किंग्स ऑफ दियारा नाम से पेज भी बनाया था. वह इसी के माध्यम से अन्य लोगों को इस संगठन से जोडता था.
संगठन का काम संगीन वारदातों को अंजाम देना था. सन्नी के वारदात पर पुलिस की नजर थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.एक फरवरी को मिली थी सूचना इस संबंध में दानापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रथम, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक फरवरी 2025 को दिन में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. सन्नी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी शाहपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जब जांच को आगे बढाया तब और बातें खुलती चली गई.
यह भी पढ़े
फिरोज के साथ हुई मारपीट मामले पांच पुलिसकर्मी निलंबित
भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद
कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ