किसान जन जागरण पदयात्रा का भगवानपुर में हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चंपारण
से किसान जन जागरण पदयात्रा चलकर बुधवार के देर शाम भगवानपुर पहुंचा । जन जागरण
पदयात्रा का भगवानपुर प्रखंड सीमा में प्रवेश करते ही स्थानीय लोगों ने प्रो रविन्द्र राय , प्रो लड्डन खां बलिराम राय , रामेश्वर राम , आलमगीर खां के नेतृत्व में जोरदार ढंग से स्वागत किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के नेता अक्षय कुमार , पंजाब के दलजीत कौर , ,उड़ीसा के वेश देव , अशोक शांति के आलावा उमाकांत भारती , दुर्गा प्रसाद , हिमांशु तिवारी सहित अन्य पदयात्रियों ने बताया कि यह यात्रा आम आदमी के कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , रोजगार ,
तथा महंगाई पर नियंत्रण के लिए निकाली गई है । उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 20 अक्टूबर
को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सम्पन्न होगा । पदयात्रियों ने बताया कि
देश की जनता समस्याओं से परेशान है और सरकार पद के मद में मस्त है । उन्होंने कहा कि गांधी जी के कर्म भूमि चंपारण से गांधी जी के बताए रास्ते को अपनाते हुए लोकनीति सत्याग्रह के माध्यम से जनता की समस्या को प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में समापन कर सन्देश देना उद्देश्य है । पदयात्रियों का रात्रि विश्राम भगवानपुर कालेज परिसर में हुआ । जहां से गुरुवार को
यात्रा सारण जिले के लिए प्रस्थान कर गई । पदयात्रियों में भारी संख्या में युवा एवं महिला भी शामिल थी ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: कलश स्थापना के लिए आदर्श मंच समिति के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
एनसीबी ने क्रूज शिप रेड केस में विदेशियों की हुई गिरफ्तारी।
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.
देश के न्यायपालिका में बराबरी का हक सुनिश्चित होना चाहिए.