किशनगंज: बाइक चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश, पुलिस ने चोर को रंगे हाथों दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के किशनगंज में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया है। यह गिरोह सीमांचल के ज़िलों में सक्रिय था।
किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार और बहादुरगंज थाना अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से टाउन थाने में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पिछले कुछ महीनों से किशनगंज जिले में मोटर साइकिल चोर गिरोह सक्रिय था, जिसको पकड़ने के लिए किशनगंज एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया था।बहादुरगंज थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि उनकी टीम ने गश्ती के दौरान बहादुरगंज बाजार में बाइक चोरी करते रंगे हाथों शातिर बदमाश मुहम्मद इजरायल आलम को धर दबोचा, जो काफी प्रोफेशनल तरीके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था।
उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ पुर्णिया में कई मामला दर्ज हैं और पुर्णिया पुलिस की डर से यह किशनगंज में शरण लिया हुआ था।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर किशनगंज के हलीम चौक स्थित एक मोटरसाइकिल गैरेज से चोरी की बाइक के साथ एक अन्य आरोपी मुहम्मद सलाम को भी गिरफ्तार किया गया, जो पश्चिम बंगाल के गवालपोखर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
मुहम्मद सलाम मोटरसाइकिल गैरेज की आड़ में चोरी की बाइक को मुहम्मद इज़राइल से खरीद कर आस-पास के इलाके में कम कीमतों में बिक्री किया करता था। पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ के बाद इनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है, जो बाइक चोरी घटना को अंजाम देता था।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन चारों से बारी-बारी से पूछताछ के क्रम में और भी कई नामों का खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
यह भी पढ़े
बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन
सोनपुर में आईडीबीआई बैंक में दिन दहाड़े अपराधियो ने बीस लाख रुपए लुटा
पुलिस की वर्दी पहन राखी बंधवाने निकला फर्जी दारोगा, रास्ते में करने लगा वसूली तो पहुंचा जेल
भारत बंद दौरान मशरक में सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन
बलिया पाॅलिटेक्निक कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य का 94 वर्ष की उम्र में निधनं,शोक की लहर
84 वां शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जयमंगल महतो
अमनौर में भारत बंदी का दिखा असर, दुकाने बन्द रही, आंदोलनकारिओं ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक योजना क्या है?