किशनगंजः संजय के परिजनों ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला करवाया दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
किशनगंज शहर के खगड़ा कालू चौक में किराए के मकान में रह रहे एक युवक का फांसी पर लटका शव मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले में मृतक संजय पासवान के पिता ने सदर थाने में अज्ञात विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
युवक संजय पासवान 23 वर्ष पिता अमरदेव पासवान सपहुआ, गौरी चौक पटना निवासी का शव रविवार की शाम खगड़ा माछमारा हवाई अड्डा रोड में किराए के मकान में फंदे से लटका मिला था। घटना की सूचना मकान मालिक ओम प्रकाश के द्वारा सदर थाना पुलिस को दी गई थी।
मृतक संजय के परिजन सोमवार की अहले सुबह किशनगंज पहुंचे। मामले में पहले आत्महत्या की बात सामने आयी थी। लेकिन परिजन आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं। मृतक युवक के पिता ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवक संजय से 5 अप्रैल को फोन पर पिता से बात भी हुई थी।
उस समय सबकुछ ठीक रहने की बात कही गई थी। लेकिन फिर अचानक से ये क्या हो गया। इधर मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस की ओर से अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया कई बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है
यह भी पढ़े
13 और 8 साल से फरार दो भगोड़े अपराधी गिरफ्तार
पटना के भागवत नगर में छात्र को मारी गोली, शेखपुरा का रहने वाला है आनंद कुमार
रक्सौल बॉर्डर से 3 लाख का इनामी अपराधी चुन्नू कुमार गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कार्रवाई
उच्चतर शिक्षा में कॉलेज स्वायत्तता की अवधारणा क्या है?
बीडीसी सदस्य ने दी इफ्तार पार्टी,शामिल हुए जनप्रतिनिधि और गणमान्य
विश्व स्वास्थ्य दिवस: हम कैसे सभी को स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर सकते है?