Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ फैंस को ईदी दी? जहां फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे क्रिटिक्स और फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. कई दर्शकों को मूवी काफी अच्छी लगी, कई ने तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद सिनेमा हॉल के बाहर जमकर डांस किया. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है.
किसी का भाई किसी की जान
खैर, हमने हमेशा देखा है कि जब ईद पर सलमान खान की कोई फिल्म आती है, तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने की उम्मीद की जाती है. हालांकि, अभी तक किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग संख्या बहुत कम रही है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सलमान खान स्टारर इस फिल्म ने धीमी गति से शुरुआत की और कथित तौर पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई करने की संभावना है. शाहरुख खान की बड़े पैमाने पर वापसी करने वाली फिल्म पठान पहले दिन की संख्या को पार करने में विफल रही, जिसने बॉक्स पर इतिहास रचा.
इतनी रही ऑक्यूपेंसी
देश भर में 4500 स्क्रीन पर फिल्म रिलीज होने के बाद किसी का भाई किसी की जान ने सुबह के शो में 10:39% और दोपहर के शो में 13.44% की व्यस्तता दर्ज की. किसी का भाई किसी की जान विदेशों में भी 1200 से अधिक स्क्रीन पर चलेगी. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान शाहरुख खान की पठान के बाद कोरोना महामारी के बाद रिकॉर्ड किया गया चौथा सबसे अच्छा संग्रह होगा.
किसी का भाई किसी की जान के बारे में
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी सहित अन्य कलाकार हैं. इस फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी का बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ है. फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिली.