Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 6: फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज घट रहा है. सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ धीरे-धीरे कम होती दिख रही है. सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती की फिल्म ने बुधवार को भी कमजोर प्रदर्शन किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन 30 फीसदी की दर्ज की. छठे दिन का कलेक्शन आ गया है, जो बेहद कम है.
किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म किसी का भाई किसी की जान में एक बहुत बड़ी स्टारकास्ट है. सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला, भाग्यश्री, शहनाज गिल, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी मूवी में दिख रहे है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो छठे दिन इसने लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 83.25 करोड़ हो गया है.
किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन – 13.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 24 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 25 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 9.5 करोड़ रुपये
पांचवा 5 – 6 करोड़ रुपये
छठा दिन – 4.25 करोड़ रुपये
फिल्मफेयर अवार्ड शो होस्ट करेंगे भाईजान
68वां फिल्मफेयर अवार्ड शो 2023 को सलमान खान होस्ट करने जा रहे है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर कर लिखा, कोई नहीं जानता कि कल क्या है…. इस मामले में सच नहीं है क्योंकि कल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हैं..बस अच्छे से हो जाये, दुआ करो क्योंकि दुआओं में हैं बड़ा दम, वन्दे मातरम्.
Nobody knows what tomorrow holds…. Not true in this case as it’s Filmfare Awards tomorrow.. बस अच्छे से हो जाये, दुआ करो क्यूंकि दूआओं में हैं बड़ा दम, वन्दे मातरम्।#FilmfareAwards pic.twitter.com/D9x7KmyFPf
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 26, 2023
भूमिका चावला ने कही ये बात
भूमिका चावला, सलमान के साथ उनकी फिल्म तेरे नाम के 20 साल बाद फिर से पर्दे पर आई हैं. उन्होंने पीटीआई से कहा, “इस बार मुझे वेंकी सर के साथ जोड़ा गया है और यह अच्छा है, लेकिन हम सभी सेट पर एक साथ थे. इसलिए, मैंने पूरी प्रक्रिया का आनंद लिया … इसके अलावा भाग्यश्री भी फिल्म का हिस्सा रही हैं. उन्होंने भाईजान संग मैंने प्यार किया के सीन को रीक्रिएट किया था.