केके पाठक ने दिया बड़ा आदेश…2 कमिश्नरी के RDDE हर दिन करें यह 2 काम और शाम में दें रिपोर्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कड़क आईएएस अधिकारी केके पाठक बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर काफी मिहनत कर रहे. महीने भर में ही इसका रिजल्ट भी दिखने लगा है. सरकारी विद्यालयों में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति दिखने लगी है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भय ऐसा है कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंच रहे और समय से विद्यालय छोड़ रहे. शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी नकेल कसा गया है. विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को फील्ड में उतारा गया है. आनाकानी करने वालों पर अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक्शन भी जारी है. इसी कड़ी में केके पाठक ने दो प्रमंडल के आरडीडीई को बहुत बड़ा टास्क दिया है. हर दिन टास्क पूरा कर रिपोर्ट संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है.
मगध और पूर्णिया प्रमंडल के आरडीडीई को मिला टास्क
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दो क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को बड़ा टास्क दिया है. निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में मगध प्रमंडल के आरडीडीई पूनम कुमारी और पूर्णिया के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद शर्मा को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि प्रतिदिन 20 विद्यालयों का निरीक्षण करना है. साथ ही 50 प्रधानाध्यापकों के साथ वीसी के माध्यम से विद्यालयों की निगरानी एवं अनुश्रवण करना है.
हर दिन 20 स्कूलों का करें निरीक्षण
निदेशक प्रशासन के पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल और पूर्णिया प्रमंडल को प्रतिदिन 20 विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करना है. साथ ही रोस्टर बनाकर प्रतिदिन 50 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ वीसी के माध्यम से विद्यालयों की निगरानी एवं अनुश्रवण करना है .विद्यालय निरीक्षण के बाद इसका रिपोर्ट संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है.
यह भी पढ़े
Raghunathpur: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानाध्यापकों की हुई समीक्षात्मक बैठक
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?